• Chhattisgarh
  • हुनर भिलाई का समूह की प्रस्तुति ‘पिंक मैराथन’ : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में 9 मार्च को हुनर नारी शक्ति ग्रुप द्वारा द्वितीय पिंक मैराथन का आयोजन

हुनर भिलाई का समूह की प्रस्तुति ‘पिंक मैराथन’ : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में 9 मार्च को हुनर नारी शक्ति ग्रुप द्वारा द्वितीय पिंक मैराथन का आयोजन

1 month ago
384

‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में 9 मार्च, 2025 को ‘हुनर नारी शक्ति’ ग्रुप द्वारा द्वितीय ‘पिंक मैराथन’ का आयोजन भिलाई के दशहरा मैदान शांति नगर में आयोजित किया जा रहा है. आयोजन समिति के संयोजक ललित मोहन ने जानकारी देते हुए बोले कि- इस मैराथन का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण व महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है.

ललित मोहन ने कहा कि इस प्रतियोगिता में समस्त प्रतिभागियों को निशुल्क टी शर्ट, श्री विनायक फैशन तथा टोपी, महोबिया ग्रुप द्वारा प्रदान किया जाएगा.

आयोजन से संबंधित ‘पिंक मैराथन’ के पोस्टर का विमोचन विगत दिनों दुर्ग महापौर अलका बाघमार, एडिशनल एसपी ट्रैफ़िक रिचा मिश्रा और समाजसेवी डॉ. मानसी गुलाटी द्वारा किया गया. ‘पिंक मैराथन’ की शुरुआत ‘जुबां’ के कार्यक्रम से और समापन फूलों की होली से की जाएगी. ‘पिंक मैराथन’ दौड़ की शुरुआत वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन हरी झंडी दिखाकर करेंगे.

०००००

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़