• Chhattisgarh
  • सुकमा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर, रुक-रुककर गोलीबारी जारी

सुकमा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर, रुक-रुककर गोलीबारी जारी

2 months ago
125

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। यह मुठभेड़ किस्टाराम इलाके में सुबह से ही जारी है। कोबरा और DRG के जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है। अब तक सुरक्षा एजेंसियों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों के बड़े लीडर्स भी इस मुठभेड़ में शामिल हैं। सुरक्षा बलों का ताबड़तोड़ एक्शन देखा जा रहा है।

दो नक्सली हुए ढेर

पिछले कुछ समय से सुरक्षाबल लगातार लाल आतंक का सफाया करने में लगा हुआ है। अब तक इस कार्रवाई में दो नक्सली ढेर हो चुके हैं। 500 से अधिक जवान अब इस ऑपरेशन में लगे हुए हैं। इससे पहले भी जवानों 9 फरवरी 2025 को बीजापुर में तकरीबन 31 नक्सलियों को मार गिराया था। यह भी बीजापुर की तरह ही बड़ा ऑपरेशन साबित हो सकता है।

इलाके में तनाव का माहौल

इस घटना की अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है। जैसे ही और जानकारी मिलेगी, अपडेट दिया जाएगा। फिलहाल, इलाके में तनाव का माहौल है। सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। इस मुठभेड़ का असर आसपास के गांवों पर भी पड़ रहा है। लोग दहशत में हैं।

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़