• Chhattisgarh
  • उत्तर भारत में है कड़ाके की ठंड पर छत्तीसगढ़ में है गर्मी जैसा मौसम पर जल्द ही होने वाला है

उत्तर भारत में है कड़ाके की ठंड पर छत्तीसगढ़ में है गर्मी जैसा मौसम पर जल्द ही होने वाला है

4 years ago
358

जब उत्तर से हवा आती है तो यहां ठंड रहता है परन्तु दक्षिण की हवा ने ठंड का रास्ता रोक दिया है। ज्ञात हो कि रविवार को दोपहर में तेज धूप निकली और तापमान 33 डिग्री हो गया था । मार्च में होली के आसपास ऐसा मौसम रहता है। मौसम विज्ञानियों से मिली जानकारी के अनुसार 11 जनवरी के बाद मौसम बदलेगा साथ ही साथ 16 जनवरी तक रात के तापमान में छह डिग्री तक गिरावट आएगी, यानी फिर ठंड लगेगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश में मार्च में हल्की गर्मी प्रारंभ हो जाती है और यहां मामूली ठंड भी रहती है। जनवरी में अभी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। रायपुर में दिन का तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से छह डिग्री अधिक है।

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़