- Home
- Chhattisgarh
- देवांगन जन कल्याण समिति : समिति के तत्वावधान में चैत्र नवरात्रि में 30 मार्च से श्रीमद् देवी भागवत पुराण कथा का होगा आयोजन : नवरात्रि में शक्ति की आराधना के साथ ही श्रीमद् देवी भागवत पुराण कथा के श्रवण से मिलता है पुण्य लाभ- आचार्य नीलेश शर्मा







देवांगन जन कल्याण समिति : समिति के तत्वावधान में चैत्र नवरात्रि में 30 मार्च से श्रीमद् देवी भागवत पुराण कथा का होगा आयोजन : नवरात्रि में शक्ति की आराधना के साथ ही श्रीमद् देवी भागवत पुराण कथा के श्रवण से मिलता है पुण्य लाभ- आचार्य नीलेश शर्मा
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
भिलाई : देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के तत्वावधान में चैत्र नवरात्रि में 30 मार्च से श्रीमद् देवी भागवत पुराण कथा का आयोजन होगा। समिति की की केन्द्रीय पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, विभाग प्रभारियों, सलाहकारों, संरक्षकों एवं सदस्यों की रविवार को परमेश्वरी भवन, प्रगति नगर, रिसाली में संपन्न बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने की। इस अवसर पर प्रसिद्ध कथावाचक एवं प्रवचनकर्ता आचार्य डॉ नीलेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।
कथाकार आचार्य डॉ नीलेश शर्मा ने कहा कि नवरात्रि में शक्ति की आराधना के साथ ही श्रीमद् देवी भागवत पुराण कथा के श्रवण से बड़ा पुण्य लाभ मिलता है और वांछित मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। यह एक दुर्लभ संयोग है कि नवरात्रि पर्व एवं देवी भागवत कथा एक साथ आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने नवरात्रि में श्रीमद् भागवत पुराण कथा के आयोजन करने के लिए देवांगन समाज की सराहना की।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने बताया परमेश्वरी मंदिर में कि 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि का आयोजन होगा। मंदिर में हमेशा की तरह मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। इस अवसर पर परमेश्वरी मंदिर में पहली बार श्रीमद् देवी भागवत पुराण कथा का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि नवरात्रि पर्व एवं देवी भागवत कथा में सभी वर्ग के नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 27 मार्च को आमंत्रण रैली निकाल कर घर-घर आमंत्रण दिया जाएगा। 30 मार्च को प्रातः कलश यात्रा के साथ नवरात्रि पर्व की शुरुआत होगी। इसी दिन वेदी पूजन एवं ज्योति कलश प्रज्वलन के पश्चात अपराह्न 3.30 बजे से श्रीमद् देवी भागवत पुराण कथा की शुरुआत होगी। प्रतिदिन प्रातः वेदी पूजन एवं आरती तथा संध्या समय विशेष आरती एवं जसगीत का गायन होगा।
इस वृहद आयोजन के सफल संचालन के लिए समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है। बैठक में सदस्यों की शिकायत पर समाज की महिलाओं व पदाधिकारियों का अपमान करने एवं समाज विरोधी कार्य करने वाले व्यक्ति पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने तथा उन्हें दंडित करने का निर्णय भी सर्वसम्मति से लिया गया।
बैठक में समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेंद्र देवांगन, उपाध्यक्ष गण त्रिलोक देवांगन, टेसूराम देवांगन, दिनेश देवांगन, रेशमलाल देवांगन, कल्पना भानु देवांगन, दयाराम देवांगन, सह सचिव जनार्दन देवांगन, होमलाल देवांगन, गोवर्धन देवांगन, विभाग प्रभारीगण सत्यपाल देवांगन, हेम कैलाश देवांगन, संतोष देवांगन, रामगोपाल देवांगन, हुकुमचंद देवांगन, मंगतूराम देवांगन, श्रवण देवांगन, जयश्री देवांगन, लक्ष्मी देवांगन, दामिनी देवांगन, ओमप्रकाश देवांगन, सुरेश देवांगन, सुखनंदन देवांगन, पवन देवांगन, राज विक्रम देवांगन आदि सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
०००००
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़