• Chhattisgarh
  • मास्टर स्ट्रोक [व्यंग्य] : राजशेखर चौबे

मास्टर स्ट्रोक [व्यंग्य] : राजशेखर चौबे

6 days ago
92

🤣 कैटवॉक
🤣 राजशेखर चौबे
🤣 छत्तीसगढ़ रायपुर

अंग्रेजी को विश्व की सरल भाषाओं में एक माना गया है । इसमें भी BUT बट होता है पर PUT पुट होता है और TO टू होता है पर GO गू नहीं होता है । WALK वाल्क नहीं बल्कि वॉक होता है । कहा जाता है मॉर्निंग वॉक इस एक्सरसाइज बट इवनिंग वॉक इस एक्सर्शन । वॉक कई प्रकार के होते हैं । हमारे राजनीतिक दल और नेता भी ऐसे ही वॉक कर रहे हैं —
एम्बल वॉक –
धीमी गति से चलना । देश की सबसे पुरानी पार्टी ग्यारह साल से सत्ता से बाहर रहने के बाद भी एम्बल वाक ही कर रही है । वे एम्बल वॉक कर भारत को जोड़ने का दावा कर रहे हैं । वे नफ़रत के मेले में मोहब्बत की दुकान खोलने का वादा कर रहे हैं।

कैजुअल वाक-
छोटे-छोटे कदमों के साथ चलना । जन आंदोलन से जन्मी पार्टी जिसका एक राज्य में शासन है वह कैजुअल वॉक कर रही है हालांकि उनके कैजुअल वॉक को भी एजेंसियों की नज़र लग गई है और उन्हें निपटा दिया गया है।

ब्रिस्क वॉक –
इसका अर्थ है तेज चलना । इंडिया गठबंधन जिसे नित नए नाम जैसे इंडि अलायन्स , घमंडिया गठबंधन से नवाजा जा रहा है , को इन चार बरस में ब्रिस्क वॉक करना ही होगा । उन्हें सत्ता पक्ष और मीडिया से भी तेज चलना होगा। 2029 में भी हमारे अच्छे दिन का न आना और इंडिया गठबंधन की हार सुनिश्चित लगती है । उन्हें अपनी इज्जत बचाने के लिए और हार के अंतर को कम करने के लिए ब्रिस्क वॉक जरूरी है ।
पावर वॉक यानी और तेज चलना , रेस वॉकिंग यानी लगभग दौड़ते हुए चलना और हाइकिंग यानी पहाड़ पर चढ़ना है । 2024 में चार सौ पार का नारा देने वाली पार्टी और नेता एक साथ पावर वॉक रेस वॉकिंग और हाइकिंग कर रहे हैं । उन्हें रोक पाना मुमकिन नहीं है । आप खुद ही विचार कीजिए एम्बल वॉक कैजुअल वॉक और ब्रिस्क वॉक करने वाले क्या पावर वॉक रेस वॉकिंग और हाइकिंग एक साथ करने वाले से मुकाबला कर सकते हैं ?
इन सबके अलावा सबसे सुप्रसिद्ध वॉक है – कैटवॉक । मॉडलों के वॉक को कैटवॉक कहा जाता है । साथ ही गगनचुंबी इमारतों के निर्माण के दौरान श्रमिकों की चाल को भी कैटवॉक कहा जाता है ।

कैटवॉक की उत्पत्ति बिल्ली के सावधानीपूर्वक, नाजुक तरीके से चलने के कारण हुई है । पाला बदलने वाले नेताओं के वॉक को कैटवॉक कहा जा सकता है । जिधर बम उधर हम वाले राजनेता कैटवॉक करते हुए पाला बदल लेते हैं और अपनी पारी का इंतजार करते हैं । इन्हें मौसम विज्ञानी भी कहा जाता है । ये हवा का रुख भांपने में माहिर होते हैं । दो मौसम विज्ञानी या कैटवॉक करने वाले पलटूराम नेता फिलहाल सत्तारूढ़ गठबंधन के साथ हैं और बदले हुए मौसम को देख रहे हैं । कब ये मौसम विज्ञानी राजनेता कैटवॉक करते हुए पाला बदल लेंगे कहा नहीं जा सकता ?

🤣 • राजशेखर चौबे
🤣 • संपर्क : 94255 96643

▪️▪️▪️▪️▪️▪️

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़