• Chhattisgarh
  • ओज के चर्चित कवि ओमवीर करन को ‘शोभा देवी स्मृति साहित्य सम्मान’ से 22 मार्च, 2025 को प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में सम्मानित किया जाएगा : छत्तीसगढ़ राज्य भिलाई के ओमवीर करन को यह सम्मान उनके काव्य संग्रह ‘मूर्तद या मुल्हिद’ के लिए दिया जा रहा है

ओज के चर्चित कवि ओमवीर करन को ‘शोभा देवी स्मृति साहित्य सम्मान’ से 22 मार्च, 2025 को प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में सम्मानित किया जाएगा : छत्तीसगढ़ राज्य भिलाई के ओमवीर करन को यह सम्मान उनके काव्य संग्रह ‘मूर्तद या मुल्हिद’ के लिए दिया जा रहा है

2 days ago
75

‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]

चित्रकूट के चर्चित साहित्यकार डॉ सतीश बब्बा की धर्मपत्नी की स्मृति में दिया जाने वाला दूसरा शोभा देवी स्मृति साहित्य सम्मान 22 मार्च को इस बार प्रयागराज में वाराणसी मार्ग पर स्थित न्यू टाउन हॉल पब्लिक स्कूल /कालेज जी टी रोड अन्दावां प्रयागराज (राजेंद्रा टोयोटा कम्पनी के बगल में ) किया जा रहा है जिसमें चयनित साहित्यकारों को अंग वस्त्र सम्मान पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किया जाएगा | इस सम्मान के लिये अखिल भारतीय स्तर पे प्रतिभागियों से विभिन्न साहित्यिक विधाओं में उनकी लिखी किताबें मंगाई थीं जिनमें उन्हें सेकड़ों प्रविष्टियां प्राप्त हुईं जिसमें से काव्य संग्रह में निर्णायक मंडल द्वारा दुर्ग भिलाई छत्तीसगढ़ के ओमवीर करन के काव्य संग्रह मूर्तद या मुल्हिद का चयन शोभा देवी स्मृति साहित्य सम्मान 2025 के लिए किया गया है.

युवा कवि ओमवीर करन की इस उपलब्धि पर उनके शुभचिंतकों ने बधाई दी है.

‘छत्तीसगढ़ आसपास’ संपादकीय समूह की तरफ से अशेष शुभकामनाएं.

ooooo

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़