- Home
- Chhattisgarh
- पुस्तक भेंट : ‘साकेत साहित्य परिषद्’ के अध्यक्ष, साहित्यकार ओमप्रकाश साहू ‘अंकुर’ ने अपनी कृति ‘पुरखा के सुरता’ छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को भेंट की







पुस्तक भेंट : ‘साकेत साहित्य परिषद्’ के अध्यक्ष, साहित्यकार ओमप्रकाश साहू ‘अंकुर’ ने अपनी कृति ‘पुरखा के सुरता’ छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को भेंट की
• डॉ. रमन सिंह को कृति भेंट करते हुए ओमप्रकाश साहू ‘अंकुर’
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [राजनांदगांव]
साहू सदन बसंतपुर में जिला साहू संघ राजनांदगांव द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कर्मा जयंती समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. रमन सिंह को साकेत साहित्य परिषद सुरगी के अध्यक्ष, साहित्य प्रकोष्ठ जिला साहू संघ राजनांदगांव के संयोजक, शिक्षक ओमप्रकाश साहू अंकुर ने अपनी गद्य कृति “पुरखा के सुरता”की प्रति भेंट किया।साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज , डोंगरगांव के विधायक दलेश्वर साहू, खुज्जी के विधायक भोलाराम साहू, जिला साहू संघ राजनांदगांव के अध्यक्ष भागवत साहू को भी अपनी किताब भेंट किया। वीदित हो कि अंकुर की कृति पुरखा के सुरता का विमोचन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर में किया था। इस किताब को छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग ने प्रकाशित किया है जिसमें छत्तीसगढ़ के पुरखा साहित्यकारों, समाज सुधारक और लोककलाकारों के व्यक्तित्व एवं उनके कृतित्व पर केंद्रित है।
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़