• Chhattisgarh
  • इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 : संस्था ने फरवरी माह में रिटायर कर्मियों-सदस्यों को स सम्मान दी विदाई : बृज बिहारी मिश्र ने सदस्यों को शाल, श्रीफल और उनकी जमा पूंजी का चेक प्रदान किया

इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 : संस्था ने फरवरी माह में रिटायर कर्मियों-सदस्यों को स सम्मान दी विदाई : बृज बिहारी मिश्र ने सदस्यों को शाल, श्रीफल और उनकी जमा पूंजी का चेक प्रदान किया

1 week ago
93

‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]

भिलाई : भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 में एक आयोजन में सोसाइटी के माह फरवरी या उसके पूर्व सेवानिवृत्त हुए बीएसपी के सदस्य कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई। सोसाइटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र व अन्य पदाधिकारियों ने इन सदस्य कर्मियों को शाल/श्रीफल और उनकी जमा पूंजी का चेक देकर सम्मानित किया। स्वागत भाषण देते हुए अध्यक्ष बृजबिहारी मिश्र ने कहा कि सभी वरिष्ठ कर्मियों को जीवन के नए पड़ाव में भी सोसाइटी परिवार सतत संपर्क बनाए रखेगा। उन्होंने कहा कि इन रिटायर कर्मियों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। इस दौरान रिटायर हुए कर्मियों ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त की और सम्मान के लिए आभार जताया। कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से रिटायर शिशिर कुमार मिश्रा ने कहा कि सोसाइटी ने विपरीत परिस्थितियों में हमेशा साथ दिया जिसकी बदौलत हममें से ज्यादातर साथी अपने बच्चों का भविष्य बना सके। पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन से सुखदेव सिंह ने भी सोसायटी के साथ अपने वर्षों पुराने संबंधों के अनुभव साझा करते हुए कहा कि बीएसपी में अपनी सेवाकाल की शुरूआत के साथ ही यहां सोसाइटी के सदस्य बन गए थे और जब भी जरूरत पड़ी तो सोसाइटी ने हमेशा साथ दिया।
इनके अलावा सोसाईटी के रिटायर होने वाले बीएसपी के सदस्य कर्मियों में मेडिकल से डॉक्टर राजेश्वर राय, मर्चेंट एंड वायर रॉड मिल से कृष्ण प्रसाद,अरुण कुमार,सिंटर प्लांट-2 से राजेंद्र कुमार यादव,ब्लास्ट फर्नेस से रामआशीष प्रसाद,जितेश कुमार गुड़े,जालम सिंह ठाकुर,प्लांट गैरेज से के घनानंद,सीईडी से वीरेंद्र कुमार,कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से बसंतलाल बंजारे,जनरल एस्टेब्लिशमेंट से अरविंद कुमार मिश्रा,सुरेंद्र कुमार साहू के अलावा रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से अनिल कुमार,स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से आनंद राय,सिंटर प्लांट-2 से राजकुमार कौशिक,जमील अहमद कुरैशी,घनश्याम सिंह, जनरल एस्टेब्लिशमेंट से अनवर अली,पवन कुमार, टाउन सर्विसेज से पुहूप राम नोरके,वाटर मैनेजमेंट से रमेशकुमार पाल,प्लेट मिल से के गणपति राव,जनरल एडमिनिस्ट्रेशन से बी.जदू शामिल हैं।

इस अवसर पर संचालक मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती इंद्रजीत कौर,अमिताभ वर्मा,हरिराम यादव, कुलेश्वर चंद्राकर,श्रीमती नीरजा शर्मा और पवन कुमार साहू सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

आभार व्यक्त सोसाइटी के संचालक जे के गहिने ने किया.

▪️▪️▪️▪️▪️

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़