- Home
- Chhattisgarh
- सरयूपारीण ब्राह्मण समाज : समाज द्वारा समाज के भवन ‘ब्रह्म प्रकाश’ में मनाया गया होली मिलन : रंगारंग कार्यक्रम, गीत-संगीत और नृत्य







सरयूपारीण ब्राह्मण समाज : समाज द्वारा समाज के भवन ‘ब्रह्म प्रकाश’ में मनाया गया होली मिलन : रंगारंग कार्यक्रम, गीत-संगीत और नृत्य
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
सरयूपारीण ब्राह्मण समाज द्वारा होली मिलन, के साथ रंगा रंग कार्य कर्म आयोजन किया गया ,,,,,सरयू पारीण ब्राम्हण समाज द्वारा समाज के भवन ब्रह्म प्रकाश भवन में समाज द्वारा होली मिलन समारोह रखा गया था,जिसमें समाज के सदस्यों ने फूलों की होली भी खेली और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी,समाज की महिला प्रकोष्ठ की सदस्यों ने भी काफी संख्या में पहुंच कर होली खेली और रंगा रंग कार्य कर्म की प्रस्तुति दी , महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रीति राहुल दुबे की टीम ने गीत संगीत की प्रस्तुति दी और शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी और छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण बनकर होली खेली, फाग गीत सुनील मिश्र, चंद्र शेखर पांडे ने प्रस्तुत किया, , महिला मंडली ने भजन कीर्तन की प्रस्तुति दी, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी शशि प्रभा मिश्रा ने भी गीत और नृत्य प्रस्तुत किया और बच्चों ने शिव तांडव स्त्रोत की प्रस्तुति दी, गीत संगीत के साथ वाद्य यंत्रों से संगीत की प्रस्तुति दी इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष प्रभु नाथ मिश्र,महासचिव रामलखन मिश्र ने समाज के सदस्यों को होली मिलन समारोह पर बधाई देते हुए कहा कि समाज के सदस्यों से संगठित होकर कार्य करने की बात कही, और शानदार कार्य कर्म दिए जाने पर खुशी जताई, कार्य कर्म में फूलों की जबरदस्त होली खेली गई और रंग गुलाल लगाकर होली पर्व पर बधाई दी, कार्य कर्म में प्रभु नाथ मिश्र, राम लखन मिश्र, दिनेश मिश्र, चंद्र शेखर पांडे, प्रीति राहुल दुबे शशि प्रभा मिश्रा, कैलाश पाठक, संजय मिश्र, सुभाष चंद्र तिवारी, अन्नू पांडे, लालिमा तिवारी, रुख मणी मिश्र मीनाक्षी मिश्रा, किरण दुबे, पूनम उपाध्याय, किरण दुबे, रीता शर्मा ,प्रीति चौबे, कुसुम मिश्रा, राहुल दुबे, एकता मिश्र, प्रदीप चंद्र पांडे, सुनील मिश्र, अंजू तिवारी, ममता मिश्र, मनीष पांडेय, स्लैश शुक्ला, दीपक मिश्र, राजेंद्र दुबे, राधा कृष्ण पांडे, समिता तिवारी, आदित्य पांडे, दीपिका तिवारी, राजेश मिश्रा, भास्कर प्रसाद तिवारी, मोनिका शुक्ला, सलोनी पांडे, मीना पांडे, राधा तिवारी, वैशाली तिवारी, ऊषा मिश्र , स्मिता शर्मा, ऊषा चतुर्वेदी, सुधा तिवारी, मीना त्रिपाठी, रीना दुबे, प्रवीण तिवारी, राजमणि मिश्र, आदित्य मिश्र बृज मोहन उपाध्याय, वीरेंद्र नाथ पांडे ,वेदांत शर्मा , ईश्वर उपाध्याय उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन राम लखन मिश्र ने किया.
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़