- Home
- Chhattisgarh
- सरस साहित्य समिति : साहित्यिक आयोजन, सम्मान और कवि सम्मेलन







सरस साहित्य समिति : साहित्यिक आयोजन, सम्मान और कवि सम्मेलन
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [ओम प्रकाश साहू ‘अंकुर’]
ग्राम मटिया ( ह) पोस्ट माहुद बी,जिला बालोद में सरस साहित्य समिति गुंडरदेही के बैनर तले आयोजित पुस्तक विमोचन, सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन में राज्य के सुप्रसिद्ध साहित्यकार डा. पीसी लाल यादव, जगदीश देशमुख, डा. बलदाऊ राम साहू , डा. दादू लाल जोशी, सीता राम साहू श्याम, डिनेन्द्र साहेब करहीभदर,कृष्ण कुमार दीप,डुमन लाल ध्रुव, पुष्कर सिंह राज, प्रेरणा साहित्य समिति बालोद के अध्यक्ष जयकांत पटेल,डॉक्टर एस. एल. गंधर्व, संध्या राजपूत, केशव राम साहू, डॉ अशोक आकाश, गजपति राम साहू , देव गुलाब जोशी ,देवनारायण नगरिया , डा. लक्ष्मण उमरे कौशिक, लोक असर के संपादक दर्वेश आनंद, द्रोण कुमार सार्वा ,राजनांदगांव जिले से साकेत साहित्य परिषद सुरगी के अध्यक्ष एवं पुरवाही साहित्य समिति पाटेकोहारा ,छुरिया के संयोजक ओमप्रकाश साहू अंकुर, साकेत के पूर्व अध्यक्ष लखन लाल साहू लहर, साकेत के सचिव एवं शिवनाथ सहित धारा डोंगरगांव के वरिष्ठ सदस्य राजकुमार चौधरी रौना,संरक्षक प्यारेलाल देशमुख, हास्य कवि कैलाश साहू कुंवारा, साकेत के पूर्व सचिव फकीर प्रसाद साहू फक्कड़, मीडिया प्रभारी कुलेश्वर दास साहू ,वनांचल साहित्य समिति मोहला के अध्यक्ष डॉ इकबाल खान तन्हा ,सचिव जितेंद्र कुमार पटेल विद्रोही, लखनलाल कलामे, जसवंत मंडावी शामिल हुए। इस अवसर पर कवियों ने काव्य पाठ कर अपनी एक अलग छाप छोड़ी। कवियों को शाल, श्रीफल एवं शिव कुमार अंगारे की विमोचित किताब भेंट किया सम्मानित किया गया।
इस गरिमामय साहित्यिक कार्यक्रम में मधुर गीतकार,कवि शिवकुमार अंगारे की दो किताब “माटी गावय गीत मया के” एवं मुझको तुम सावन कर दो ” का विमोचन हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साहित्यकार एवं काव्य रसिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जयकांत पटेल, डा. एस .एल. गंधर्व एवं आभार व्यक्त शिव कुमार अंगारे ने किया।
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़