- Home
- Chhattisgarh
- फिर बदला मौसम का मिजाज, 6 अप्रैल को गरज-चमक के साथ होगी बारिश, विभाग ने जताई संभावना







फिर बदला मौसम का मिजाज, 6 अप्रैल को गरज-चमक के साथ होगी बारिश, विभाग ने जताई संभावना
देश के कई हिस्सों में इस वक्त गर्मी की लहर से लोग परेशान हैं। तापमान इस कदर बढ़ गया है कि लोग उमस और तेज धूप से राहत पाने के लिए बेचैन हो गए हैं। कई राज्यों में सूरज की गर्मी से सड़कें सुनसान हो गई हैं, और लोग घरों से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां मौसम का मिजाज बदला हुआ है। यहां 6 अप्रैल से गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने यहां 6 अप्रैल से गरज-चमक के साथ बारिश की की संभावना जताई है। इससे मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा और कुछ हद तक गर्मी से राहत मिल सकती है। वहीं बात करें राजधानी रायपुर की तो शहर में आकाश आंशिक रूप से मेघमय रहेगा। अधिकतम तापमान 38°C और न्यूनतम तापमान 26°C के आसपास रहने की संभावना है।
आपको बता दें कि बीते 24 घंटों में प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। इससे वातावरण में नमी बढ़ी है और मौसम में थोड़ी ठंडक बनी हुई है। वहीं प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.9°C बिलासपुर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.0°C अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया।
छत्तीसगढ़ में 6 अप्रैल से c की संभावना क्यों जताई जा रही है?
रायपुर में 6 अप्रैल का मौसम कैसा रहेगा?
हाल ही में छत्तीसगढ़ के किस स्थान पर सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया?
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़