- Home
- Chhattisgarh
- सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने 59वें ज्ञानपीठ पुरुस्कार से सम्मानित विनोद कुमार शुक्ल का किया सम्मान : सम्मान उनके निवास रायपुर में जाकर दिया गया







सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने 59वें ज्ञानपीठ पुरुस्कार से सम्मानित विनोद कुमार शुक्ल का किया सम्मान : सम्मान उनके निवास रायपुर में जाकर दिया गया
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [संयंत्र से]
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा 59वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात हिंदी साहित्यकार श्री विनोद कुमार शुक्ल का उनके रायपुर स्थित निवास पर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता की ओर से महाप्रबंधक (सम्पर्क, प्रशासन एवं जनसंपर्क) श्री अमूल्य प्रियदर्शी ने श्री विनोद कुमार शुक्ल को सम्मानित किया। उनके साथ महाप्रबंधक (सम्पर्क, प्रशासन एवं जनसंपर्क) एवं प्रभारी (राजभाषा) श्री सौमिक डे तथा सहायक महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री जवाहर बाजपेयी भी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने श्री शुक्ल को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्री विनोद कुमार शुक्ल के पुत्र, श्री शाश्वत गोपाल शुक्ल भी उपस्थित थे।
मार्च 2025 में श्री विनोद कुमार शुक्ल को वर्ष 2024 के लिए भारत के सर्वोच्च साहित्यिक सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार से अलंकृत किया गया। यह उपलब्धि प्राप्त करने वाले वे छत्तीसगढ़ राज्य के पहले साहित्यकार हैं। वर्ष 1961 में स्थापित यह पुरस्कार भारतीय साहित्य में विशिष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जाता है।
सम्मान समारोह के दौरान श्री शुक्ल ने संयंत्र के अधिकारियों से आत्मीय बातचीत करते हुए अपने साहित्यिक जीवन और अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “यह बहुत बड़ा पुरस्कार है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे यह पुरस्कार प्राप्त होगा।”
श्री विनोद कुमार शुक्ल का जन्म छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में वर्ष 1937 में हुआ था। हिंदी साहित्य में उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। उनकी साहित्यिक यात्रा 1971 में प्रकाशित कविता संग्रह “लगभग जय हिंद” से आरंभ हुई। उन्हें व्यापक ख्याति उपन्यास “नौकर की कमीज़” (1979) से प्राप्त हुई, जिस पर सुप्रसिद्ध फिल्मकार श्री मणि कौल ने फिल्म भी बनाई। वर्ष 1997 में प्रकाशित उपन्यास “दीवार में एक खिड़की रहती थी” के लिए उन्हें 1999 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
श्री शुक्ल की रचनाएं अपनी सादगी, गहन संवेदनशीलता और विशिष्ट कथाशैली के लिए जानी जाती हैं। उनके लेखन में जादुई यथार्थवाद की झलक मिलती है, जो सामान्य जीवन की जटिलताओं को सहजता से प्रस्तुत करता है।
•
SAIL-BHILAI Steel Plant Felicitates 59th Jnanpith Awardee VINOD KUMAR SHUKLA
SAIL-BHILAI Steel Plant Management felicitated the eminent Hindi writer, Shri Vinod Kumar Shukla, at his residence in Raipur on April 5, 2025. Shri Amulya Priyadarshi, GM (LA & PR), felicitated Shri. Shukla on behalf of Shri Anirban Dasgupta, Director I/c (SAIL- Bhilai Steel Plant), in the presence of Senior BSP officials Shri Soumik Dey, GM (LA & PR & Rajbhasha), and Shri Jawahar Bajpai, AGM (PR), who also extended their congratulations and best wishes to Shri Shukla. Shri Shashwat Gopal Shukla, son of the esteemed litterateur, was also present on this occasion.
In March 2025, Shri Shukla was honoured with the 59th Jnanpith Award for the year 2024, India’s highest literary accolade, becoming the first writer from Chhattisgarh to receive this distinction. The Jnanpith Award, instituted in 1961, recognizes outstanding contributions to Indian literature.
Shri Vinod Kumar Shukla engaged in an insightful interaction with the BSP Officials about his life and literary works. Expressing his gratitude, Shri Shukla remarked, “This is a very big award. I never thought I would receive this award.”
Shri Vinod Kumar Shukla, born in the year 1937 in Rajnandgaon district of Chhattisgarh, has been a towering figure in Hindi literature. His literary journey began with the poetry collection “Lagbhag Jai Hind” in 1971. He gained widespread acclaim for novels such as “Naukar Ki Kameez” (1979), which was later adapted into a film by Shri. Mani Kaul, and “Deewar Mein Ek Khidki Rehti Thi” (1997), for which he received the Sahitya Akademi Award in 1999. His works are celebrated for their simplicity, deep sensitivity, and unique narrative style, often weaving elements of magic realism to depict the lives of ordinary individuals.
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़