- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई इस्पात संयंत्र ऑफिसर्स एसोसिएशन की पहल : बीएसपी के सेवानिवृत्त अधिकाररियों को अब प्रबंधन द्वारा आवास लायसेंस योजना के तहत ईक्यू-1 {सी टाइप 93} क्वार्टर आबंटित होंगे : ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने कहा कि ऐसी योजना से खाली मकानों में हो रहे कब्जों से निजात मिलेगी






भिलाई इस्पात संयंत्र ऑफिसर्स एसोसिएशन की पहल : बीएसपी के सेवानिवृत्त अधिकाररियों को अब प्रबंधन द्वारा आवास लायसेंस योजना के तहत ईक्यू-1 {सी टाइप 93} क्वार्टर आबंटित होंगे : ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने कहा कि ऐसी योजना से खाली मकानों में हो रहे कब्जों से निजात मिलेगी

‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [संयंत्र की खबर]
भिलाई इस्पात संयंत्र ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के प्रतिनिधि को बताया कि- ओए हमेशा ही टाउनशिप में खाली मकानों पर हो रहे कब्जों से निजात पाने के लिए बीएसपी प्रबंधन, सेल प्रबंधन व इस्पात मंत्रालय से सेवानिवृत्त कार्मिकों को टाउनशिप में कुछ मकानों को लाइसेंस में देने के लिए चर्चा करता रहा है.
नरेंद्र कुमार बंछोर ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से लगातार प्रयास के बाद अब सहमति प्रदान की गई है. भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत्त अधिकारियों को अब प्रबंधन द्वारा आवास लाइसेंस योजना के तहत ईक्यू-01 श्रेणी के एवं उससे कम श्रेणी के मकानों को आबंटित किए जाएंगे.
आवास लाइसेंस की पात्रता-
नरेंद्र कुमार बंछोर ने बताया कि इसी सहमति के तहत बीएसपी के नियमन अनुभाग ने एक परिपत्र जारी कर कार्यपालक वर्ग के लिए लाइसेंस योजना के तहत ईक्यू-1[सी 3 टाइप] आवास को चिंहित कर आबंटित करने का परिपत्र जारी किया गया है. इस परिपत्र के तहत बीएसपी के कार्यपालक के लिए पात्रता निर्धारित की गई है. इसके तहत आगामी 2 माह में सेवानिवृत्त हो रहे कार्यपालक या इस योजना के लागू होने की तारीख से 3 वर्ष के भीतर सेवानिवृत्त हुए कार्य पालक या ईएफबीएस लाभार्थ, जिनके नाम पर आवास आबंटित है और जिनकी ईएफबीएस की अवधि आगामी 2 माह में समाप्त हो रही है या अवधि समाप्त हो चुकी है, उन्हें पात्रता प्रदान की गई है. इस योजना की सुरक्षा निधि सी-3 टाइप के आवासों के लिए 10 लाख रुपये होगी.
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)



ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़