• Chhattisgarh
  • भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव दुर्ग के ‘उरला’ वार्ड में विगत दिनों हुए मासूम के साथ बर्बरता और हत्या मामले में पीड़ित परिजनों से मिले : देवेंद्र यादव ने सीबीआई से जांच की माँग और सरकार से 50 लाख मुआवजा देने की रखी मांग

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव दुर्ग के ‘उरला’ वार्ड में विगत दिनों हुए मासूम के साथ बर्बरता और हत्या मामले में पीड़ित परिजनों से मिले : देवेंद्र यादव ने सीबीआई से जांच की माँग और सरकार से 50 लाख मुआवजा देने की रखी मांग

1 month ago
114

▪️
विधायक देवेंद्र यादव पीड़ित परिवार से मिलकर परिवार का ढाढस बंधाया.
▪️
देवेंद्र यादव ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा सर्व यादव समाज परिवार के साथ खड़ा है.
▪️
देवेंद्र यादव ने सरकार से 50 लाख मुआवजा और सीबीआई जांच की मांग रखी.

‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के संवाददाता को बोले कि मैं पीड़ित परिवार से मिलकर उनका दुख बांटा और उन्हें आश्वासन दिया कि इस दुख की घड़ी में सर्व यादव समाज आपके साथ है. ज्ञात हो कि बीते दिनों दुर्ग के ‘उरला’ वार्ड में 6 साल की बच्ची के साथ बर्बरता, दुष्कर्म और हत्या कर दिया गया था.

देवेंद्र यादव ने यादव समाज की ओर से शासन से मांग की कि पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए. बातचीत के दौरान देवेंद्र यादव ने कहा कि यह इतनी दु:खत घटना है, सोच कर रूह कांप जाती है. मासूम बच्ची के साथ बड़ी हैवानियत हुई है, परिवार न्याय चाहता है. लेकिन परिवार पुलिस और प्रशासन की अबतक की कारवाई से संतुष्ट नहीं है. परिवार ने बताया कि पुलिस ने महिलाओं को रात में उठाकर ले गए और कई लोगों के साथ मारपीट की है.

देवेंद्र यादव ने कहा कि-
परिवार भी चाहता है इस पूरे मामले की जांच सीबीआई करे. इसके लिए परिवार ने शासन प्रशासन को पत्र भी लिखा है. जब पीड़ित परिवार को सीबीआई पर भरोसा है तो सीबीआई से जांच कराने में क्या परेशानी है?

देवेंद्र यादव ने कहा कि यह बहुत दु:खत घटना है, पूरा देश आक्रोशित है. भाजपाई को इसमें राजनीति नहीं करना चाहिए.

देवेंद्र यादव ने कहा कि यह राजनीति की बात नहीं है, यह भरोसे की न्याय की बात है.

▪️▪️▪️▪️▪️

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़