- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष योगेश दत्त मिश्र का भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने किया भव्य स्वागत : ‘बीएमएस’ कार्यालय में योगेश दत्त मिश्र ने कहा – संयंत्र में कार्यरत मजदूरों की समस्या का समाधान की हर संभव कोशिश की जाएगी






छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष योगेश दत्त मिश्र का भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने किया भव्य स्वागत : ‘बीएमएस’ कार्यालय में योगेश दत्त मिश्र ने कहा – संयंत्र में कार्यरत मजदूरों की समस्या का समाधान की हर संभव कोशिश की जाएगी
योगेश दत्त मिश्र का ‘बीएमएस’ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा 101 किलो के माला से भव्य स्वागत…
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [रिपोर्ट, पुनीत कुमार गुप्ता]
भिलाई [11 अप्रैल, 2025] : छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के नव नियुक्त अध्यक्ष योगेश दत्त मिश्र के सम्मान में ‘भिलाई इस्पात मजदूर संघ’ कार्यालय में भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया.
• योगेश दत्त मिश्र स्वागत के बाद सदस्यों को संबोधित करते हुए…
योगेश दत्त मिश्र ने ‘भिलाई इस्पात मजदूर संघ’ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बोले कि मजदूरों से संबंधित जो भी समस्याएं होगी, उसका निराकरण करने की हर संभव कोशिश की जाएगी. छत्तीसगढ़ शासन के श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष होने के नाते मेरे अधिकार क्षेत्र में जो भी कार्य करने की अनुमति होगी, उसे पुरा किया जाएगा. योगेश दत्त मिश्र ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुझे नेता ना समझें, मैं आप लोगों के बीच का ही हूँ. छत्तीसगढ़ शासन ने मुझे सेवा करने का अवसर दिया है. इस सेवा का अवसर को हम अपने मजदूर साथियों को समर्पित करता हूँ. आज का कार्यक्रम सम्मान समारोह का था, इसलिए मैं पुन: आऊंगा.
‘भिलाई इस्पात मजदूर संघ’ के महामंत्री चन्ना केशवलू ने उपस्थित समस्त प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्यों का धन्यवाद दिया और कहा कि ‘बीएमएस’ को और सशक्त एवं पावरफुल बनाने के लिए युवा सदस्यों को जोड़ा जा रहा है.
योगेश दत्त मिश्र का भव्य स्वागत, अभिवादन…
स्वागत समारोह में उपस्थित पदाधिकारी सदस्य-
‘भिलाई इस्पात मजदूर संघ’ के उपाध्यक्ष दिल्ली राव,आई पी मिश्रा, सन्नी ईप्पीन,संयुक्त महामंत्री प्रदीप कुमार पाल, जोगिंदर कुमार, जगजीत सिंह, सुधीर गड़ेवाल, अनिल गजभिये, भूपेंद्र बंजारे, रवि चौधरी, घनश्याम साहू, मुरारी कुमार, अखिलेश उपाध्याय, संजय सकुरे, विवेक सिंह, भानु प्रताप साहू, मिर्जा इरफान बैग, कुलदीप मीणा, श्रीनिवास राव, वीरेंद्र गोस्वामी, वाई वासु, महेश, वेंकट रमैया, संदीप पांडे, प्रशांत क्षीरसागर, महेश यादव, चिरंजीवी, के. रवि, सूर्यवंशी, राजीव सिंह, सुरेंद्र गजभिये, विभाष सिन्हा, बालूराम यादव, प्रमोद कुमार राय, जी अमर, प्रकाश राव, तुलसी राव, टी शंकर, जागीर सिंह, करन सिंह, पिंटू पाल, जे पी राजू, ब्रह्मा नायडू, मरिया दास, प्रीतम साहू, बी साकेत, बी संभव, प्रदीप कुमार, धनंजय साहू, पुलकित देवांगन, कुशाल वर्मा, गोविंद राज, निखिल सिंह, कृष्णा राव महापात्रा, रमेश कुहिकर और अनेक सदस्यगण.
• आभार व्यक्त चन्ना केशवलू ने किया.
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)



ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़