• Chhattisgarh
  • मेडिकल कैंप : श्री राधा विनोद आश्रम के तत्वावधान में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर : शिविर में भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व चिकित्सक डॉ. राजेश्वर राम और हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. चंदन दास ने सेवाएं दी : शिविर में 28 हृदय रोग, 67 जनरल और 65 मरीजों के आँखों की जांच किया गया एवं दवा का वितरण किया गया

मेडिकल कैंप : श्री राधा विनोद आश्रम के तत्वावधान में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर : शिविर में भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व चिकित्सक डॉ. राजेश्वर राम और हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. चंदन दास ने सेवाएं दी : शिविर में 28 हृदय रोग, 67 जनरल और 65 मरीजों के आँखों की जांच किया गया एवं दवा का वितरण किया गया

4 weeks ago
83

‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [श्री राधा विनोद आश्रम से पल्लव चटर्जी]

विगत 13 अप्रैल को ‘श्री राधा विनोद आश्रम’ कापसी द्वारा दुर्गा मन्दिर बाजार परिसर में नि: शुल्क चिकित्सा शिविर कैंप लगाया गया. इस वृहत नि: शुल्क चिकित्सा शिविर में 28 हृदयरोग मरीजों की जांच एवं ईसीजी किया गया और हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. चंदन दास ने मरीजों को परामर्श प्रदान किए.

शिविर में जवाहरलाल नेहरू अनुसंधान केंद्र, भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व चिकित्सक डॉ. राजेश्वर राम ने 67 मरीजों का जांच किया. श्री गणेश विनायक आई अस्पताल रायपुर के डॉ. अभिषेक पटेल, सुधीर पटेल एवं डॉ. हितेश्वर ने अपनी सेवाएं दी. शिविर में 65 मरीजों के आँखों की जांच की गई. सभी मरीजों को नि: शुल्क दवा का वितरण भी किया गया.

इस अवसर पर अपूर्व रॉय, विनोद गुहाराय, आशीष सरकार, पल्लव चटर्जी, आश्रम कापसी से विष्णु गोसाई, उत्तम गोसाई, देवाशीष अमल, निमाई, कु. रिंकी, ज्योतिका, संगीता और अंकुसी उपस्थित थे.

🟥🟥🟥

 

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़