- Home
- Chhattisgarh
- भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती : ‘भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन’ कार्यालय में मनाई गई डॉ. आंबेडकर जयंती







भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती : ‘भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन’ कार्यालय में मनाई गई डॉ. आंबेडकर जयंती
‘भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन’ कार्यालय सेक्टर-6 में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती पर यूनियन के सदस्यों ने संविधान निर्माता डॉ.आंबेडकर को याद किया, पुष्पांजलि अर्पित किया.
यूनियन के महामंत्री चन्ना केशवलू ने डॉ. आंबेडकर को नमन करते हुए कहा कि बाबा साहेब भारतीय संविधान, देश की संस्कृति, परंपरा व इतिहास का आईना हैं. बाबा साहेब जी द्वारा बनाए गए संविधान से ही देश चल रहा है.
यूनियन के अध्यक्ष दिनेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर ने संविधान जैसे पवित्र ग्रंथ का निर्माण कर संपूर्ण भारतवासियों को स्वतंत्रता, समरसता के साथ जीने का अधिकार दिया.
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
भिलाई इस्पात मजदूर संघ के द्वारा भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन कार्यालय सेक्टर 6 में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई ।सर्व प्रथम संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार पांडेय महामंत्री चन्ना केशवलू ने डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया ।उसके पश्चात सभी सदस्यों ने डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया इस अवसर पर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू ने डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज डॉ भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा बनाए गए संविधान पर पूरा देश चल रहा है इतने वर्षों बाद भी संविधान की वो ताकत आज भी कायम है । जिससे देश के सभी नागरिक अमन और चैन से जिंदगी जी रहे हैं ।इसका सारा श्रेय भीमराव अंबेडकर जी को जाता है ।जरा सोचिए अगर यह संविधान कितनी बारिकी और व्यवस्थित रूप से नहीं बनती तो देश की स्थिति क्या होती है ? जयंती कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार पाण्डेय,उपाध्यक्ष आई पी मिश्रा,जगजीत सिंह,सुधीर गडेवाल,वेगी अविनाश,वीरेंद्र गोस्वामी,विवेक सिंह,संयुक्त महामन्त्री प्रदीप कुमार पाल, जोगिंदर कुमार,रवि चौधरी,मिर्ज़ा बेग,भानु प्रताप साहू,सचिव ए वेंकट रमैया,संजय कुमार साकुरे,अखिलेश उपाध्याय,संतोष सिंह,राकेश उपाध्याय,घनशयाम साहू,अनिल शुक्ला,जगन्नाथ नाले,महेश यादव,पुरुषोत्तम रेड्डी ,श्रीनिवास राव,वासु,सुबोधित सरदार,चिरंजीवी,के रवि,विवेक सिंह आदि सदस्य उपस्थित थे.
•••
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़