• Chhattisgarh
  • ‘बंगीय साहित्य संस्था’ के तत्वावधान में मासिक साहित्य सभा- 346

‘बंगीय साहित्य संस्था’ के तत्वावधान में मासिक साहित्य सभा- 346

3 weeks ago
146

[बाएँ से] सुबीर रॉय, समरेंद्र विश्वास, रविंद्रनाथ देबनाथ, पल्लव चटर्जी, दुलाल समाद्दार और आलोक कुमार चंदा

‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई, स्मृति दत्त के निवास, नेहरूनगर से रिपोर्टिंग प्रदीप भट्टाचार्य]

[बाएँ से] स्मृति दत्त, मीता दास, बानी चक्रवर्ती

▪️
‘बंगीय साहित्य संस्था’ के तत्वावधान में साहित्य सभा-346 की साहित्यिक गोष्ठी विगत दिनों ‘बंगीय साहित्य संस्था’ की उप सभापति एवं वयोवृद्ध बांग्ला लेखिका श्रीमती स्मृति दत्त के निवास नेहरू नगर, भिलाई में सम्पन्न हुई.

▪️
साहित्य सभा-346 में उपस्थित हुए-
•’बंगीय साहित्य संस्था’ की सभापति एवं बांग्ला-अंग्रेजी की कवयित्री श्रीमती बानी चक्रवर्ती •उप सभापति श्रीमती स्मृति दत्त •’मध्यबलय’ के संपादक दुलाल समाद्दार •उपसचिव एवं बांग्ला-हिंदी के कवि व नाट्यकार प्रकाशचंद्र मण्डल • बांग्ला कवि पल्लव चटर्जी • ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के संपादक व प्रगतिशील कवि प्रदीप भट्टाचार्य • कवयित्री व सुप्रसिद्ध अनुवादक मीता दास और गायक मनोरंजन दास •बांग्ला कवयित्री दीपाली दासगुप्ता • कवि गोविंद पाल •बीरेंद्रनाथ सरकार और गायिका अनिता सरकार •समरेंद्र विश्वास •पं. वासुदेव भट्टाचार्य • आलोक कुमार चंदा •सुजाता सेन, विपुल सेन •प्रभात मंडल •अर्पणा रॉय • मिथुन दास •अंजली बागची •सुबीर रॉय •जीवन हालदार •रविंद्रनाथ देबनाथ

[बाएँ से] दीपाली दास गुप्ता, प्रदीप भट्टाचार्य, वीरेंद्रनाथ सरकार, गोविंद पाल और प्रकाशचंद्र मण्डल

‘बंगीय साहित्य संस्था’ विगत 60 वर्षों से इस्पात नगरी भिलाई में बांग्ला संस्कृति एवं साहित्य को जीवंत रखा है. संस्था के तत्वावधान में प्रतिमाह संस्था के किसी एक सदस्य के निवास में साहित्यिक चर्चा, गोष्ठी, बांग्ला में गान-बाजना, कविता पाठ का आयोजन होता है. इसी संदर्भ में मार्च माह में साहित्य सभा-346 ‘बंगीय साहित्य संस्था’ की उप सभापति श्रीमती स्मृति दत्त के निवास में सम्पन्न हुई.

सुजाता सेन, मनोरंजन दास, प्रकाशचंद्र मण्डल, अनिता सरकार, प्रभात मंडल ने गायन की सुंदर प्रस्तुति दी. गाने में अर्पणा रॉय ने कुशल नृत्यकर समा बाँधा. साहित्य सभा के प्रारंभ में सरस्वती वंदना पाठ ‘हिंदू मिलन मंदिर’ के पुरोहित पं. वासुदेव भट्टाचार्य शास्त्री द्वारा किया गया, तत्पश्चात उपस्थिति सभी रचनाकारों ने अपनी-अपनी प्रतिनिधि रचना का पाठ किया.

साहित्य सभा-346 की अध्यक्षता ‘बंगीय साहित्य संस्था’ की सभापति श्रीमती बानी चक्रवर्ती, संचालन प्रकाशचंद्र मण्डल और आभार व्यक्त स्मृति दत्त ने किया और अंत में स्मृति दत्त द्वारा दिए गए बांग्ला स्वादिष्ट भोजन व माच-भात का लुत्फ़ सभी ने उठाया.

▪️▪️▪️

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़