- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ आसपास, संयंत्र की खबरें






छत्तीसगढ़ आसपास, संयंत्र की खबरें
भिलाई इस्पात संयंत्र के वकर्स ज़ोन के 141 कर्मचारी ‘सेल शाबाश योजना’ श्रेणी-2 पुरुस्कार से सम्मानित
भिलाई इस्पात संयंत्र के वर्क्स ज़ोन के 141 कर्मचारी “सेल शाबाश योजना” श्रेणी-2 पुरस्कार से सम्मानित
भिलाई इस्पात संयंत्र के वर्क्स क्षेत्र से जुड़े 141 कर्मियों और अधिकारियों को उत्पादन इकाइयों में उनके सराहनीय योगदान की मान्यता स्वरूप “सेल शाबाश योजना” श्रेणी-2 पुरस्कार प्रदान किए गए। वर्ष 2024-25 के लिए आयोजित इस पुरस्कार समारोह का आयोजन 19 अप्रैल 2025 को संयंत्र भवन में किया गया, जिसमें कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री राकेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सभी पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को सम्मानित किया और उन्हें भविष्य में भी इसी उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
“सेल शाबाश योजना” श्रेणी-2 पुरस्कार के अंतर्गत पुरस्कार विजेताओं को एक प्रशंसा पत्र के साथ 5,000 रुपये मूल्य के सेलम इस्पात संयंत्र के उत्पादों के उपहार से सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष सेल शाबाश योजना श्रेणी-2 के अंतर्गत सम्मानित किए गए 141 कर्मचारियों में ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस-3, एलडीसीपी, कोक ओवन एवं कोल केमिकल, टी&डी, आरएसएम, यूआरएम, पीपीसी, एमआरडी, ईएमडी, आरसीएल, बीआरएम, आरटीएस, एसपीएस, पावर फैसिलिटी, टेलिकॉम, सी एंड आईटी, एचआर, और ईडी (संकार्य) सचिवालय सहित वर्क्स ज़ोन के लगभग सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।
कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री राकेश कुमार ने इस अवसर पर अपने संबोधन में सेल द्वारा संचालित शाबाश योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पहल कर्मचारियों को सुरक्षा, दक्षता और लागत-प्रभावशीलता को बढ़ावा देने वाले उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित कर उन्हें प्रेरित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से कार्यस्थल पर सतर्कता बनाए रखने, असुरक्षित कार्यप्रणालियों की जानकारी तत्काल देने और सुरक्षा को कार्य संस्कृति का मूल आधार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी बताया कि संयंत्र प्रबंधन कर्मचारियों के कल्याण के लिए विभिन्न सुविधाओं में सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत है, और संयंत्र के समग्र विकास में उनकी भूमिका की सराहना करता है।
इस सम्मान समारोह में संयंत्र के वर्क्स ज़ोन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिमें मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) श्री तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएँ) श्री तुषार कांत, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) श्री बी.के. बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री सुशील कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) श्री टी.के. कृष्ण कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (एसपीएस) श्री अनुप कुमार दत्ता, मुख्य महाप्रबंधक (पावर फैसिलिटीज़) श्री राजीव पांडेय, मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) श्री तुलाराम बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (रिफ्रैक्टरीज़) श्री प्रोसेनजीत दास, मुख्य महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) श्री समीर गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (बीआरएम) श्री योगेश शास्त्री, मुख्य महाप्रबंधक (पीपीसी) श्री पी.आर. भल्ला, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3) श्री प्रमोद कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री एस.के. घोषाल, मुख्य महाप्रबंधक (आरएसएम एंड आरटीएस) श्री टी. दस्तिदार, मुख्य महाप्रबंधक (आरसीएल) श्री राहुल श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी) श्री पी.आर. मूर्ति, एवं मुख्य महाप्रबंधक (सेफ्टी एंड फायर सर्विसेज़) श्री देबदत्त सतपथी सहित अन्य विभागाध्यक्षों, वर्क्स क्षेत्र के मानव संसाधन अधिकारियों तथा कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) सचिवालय के अधिकारी शामिल थे। सभी अधिकारियों ने पुरस्कृत कर्मचारियों को बधाई दी और उनके उत्कृष्ट योगदान को संयंत्र की कार्य संस्कृति के लिए प्रेरणादायक बताया।
कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक (एचआर-वर्क्स) श्री एस.के. सोनी द्वारा किया गया।
राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस पर सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में ‘एक सार्थक चर्चा’ संवाद कार्य क्रम आयोजित
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के अवसर पर 21 अप्रैल 2025 को ‘एक सार्थक चर्चा’ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संयंत्र के जनसंपर्क सभागार में विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रशिक्षुओं कि उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (संपर्क, प्रशासन एवं जनसंपर्क) अमूल्य प्रियदर्शी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। साथ ही महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री प्रशांत तिवारी, सहायक महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्रीमती अपर्णा चंद्रा, सहायक महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री जवाहर बाजपाई, सहायक महाप्रबंधक (संपर्क, प्रशासन) श्री शरद निगम, सहायक महाप्रबंधक (संपर्क, प्रशासन) श्री एम. श्रीनिवास, सहायक महाप्रबंधक (संपर्क, प्रशासन) श्री सुभाष पटेल, उप प्रबंधक (संपर्क, प्रशासन एवं राजभाषा) श्री जितेन्द्र दास माणिकपुरी, कनिष्ठ प्रबंधक (संपर्क, प्रशासन) श्री विवेक सिंह चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे।
महाप्रबंधक (संपर्क, प्रशासन एवं जनसंपर्क) श्री अमूल्य प्रियदर्शी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि जनसंपर्क केवल सूचना का आदान-प्रदान नहीं, बल्कि यह संस्था और समाज के बीच विश्वास, संवाद और पारदर्शिता का सेतु है। उन्होंने कहा कि एक सक्षम जनसंपर्क प्रणाली संस्था की सकारात्मक छवि के निर्माण में अहम योगदान देती है।
महाप्रबंधक (जनसंपर्क विभाग) श्री प्रशांत तिवारी ने भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग में अपने लगभग 35 वर्षों के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि समय के साथ जनसंपर्क के स्वरूप में उल्लेखनीय बदलाव आए हैं। विशेष रूप से सोशल मीडिया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की उपस्थिति ने इस क्षेत्र को नई दिशा और धार दी है। हमे बदलते तकनीकों और विकसित सुविधाओं का सदुपयोग करते हुए अपनी कार्यशैली को और भी उन्नत और कुशल बनाना चाहिए।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में श्रीमती अपर्णा चंद्रा ने राष्ट्रीय और विश्व जनसंपर्क दिवस की पृष्ठभूमि साझा करते हुए बताया कि राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस प्रतिवर्ष 21 अप्रैल को तथा विश्व जनसंपर्क दिवस 16 जुलाई को मनाया जाता है। उन्होंने जनसंपर्क के सामाजिक और संगठनात्मक महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसकी भूमिका को रेखांकित किया।
उप प्रबंधक (संपर्क, प्रशासन एवं राजभाषा) श्री जितेन्द्र दास माणिकपुरी ने विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए जनसंपर्क विभाग को भिलाई इस्पात संयंत्र की सफलता का एक मजबूत आधारस्तंभ बताया।
कार्यक्रम के समापन पर जनसंपर्क विभाग द्वारा सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, एवं प्रशिक्षुओं को उनके उत्कृष्ट कार्यशैली के लिये उपहार देकर सम्मानित किया गया व भविष्य में भी इसी उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।
The Institution of Engineers : OUR POWER, OUR PLANET : 22 April, 2025
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)



ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़