- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई इस्पात संयंत्र : बीएसपी साइकिलिंग क्लब ने फिट इंडिया अभियान के तहत ‘संडे ऑन साइकिल’ का किया आयोजन : भिलाई के 100 प्रतिभागियों ने साइकिलिंग में भाग लिया






भिलाई इस्पात संयंत्र : बीएसपी साइकिलिंग क्लब ने फिट इंडिया अभियान के तहत ‘संडे ऑन साइकिल’ का किया आयोजन : भिलाई के 100 प्रतिभागियों ने साइकिलिंग में भाग लिया
साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के एस. नंदनवार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया
आयोजन ‘बीएसपी साइकिल पोलो क्लब’ के अध्यक्ष परविंदर सिंह ग्रेवाल के नेतृत्व में किया गया
यह 5वां साइकिल रैली आयोजन था.
भिलाई [20 अप्रैल, 2025] : भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित “संडे ऑन साइकिल“ अभियान कि तहत इस्पात नगरी भिलाई में बीएसपी साइकिलिंग क्लब, बीएसपी साइकिल पोलो क्लब ,साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ एवं ओए-बीएसपी के संयुक्त तत्वावधान में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस आयोजन में भिलाई के लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों ने साइकिलिंग की। इस साइकिल रैली में समाज के सभी आयु वर्ग के बच्चों, महिलाओं एवं पुरूषों ने भाग लिया। इस अभियान में मां शारदा पब्लिक स्कूल प्रतिभागियों ने भी साइकिलिंग की !
इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 7.00 बजे साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ से श्री एस नंदनवार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया । इस कार्यक्रम का आयोजन परविंदर सिंह अध्यक्ष बीएसपी साइकिल पोलो क्लब एवं ओए- बीएसपी के महासचिव परविन्दर सिंह के नेतृत्व में किया गया . इस में दुर्ग साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव देवप्रकाश वर्मा, विजय शर्मा,मानस रंजन रथ,डॉ विनायके ,कोषाध्यक्ष शशांक देशमुख, सदस्य प्रवीण यदु, एनआईएस कोच प्रतीक मनोध्या, साइकिल पोलो कोच शैलेंद्र, मां सारदा पब्लिक स्कूल के शशि पाण्डेय तथा बड़ी संख्या में बालक-बालिकाओं ने भाग लिया।
बीएसपी साइकिल पोलो क्लब अध्यक्ष एवं ओए- बीएसपी के महासचिव परविंदर सिंह ने बताया की लगातार 5वें रविवार को सफलतापूर्वक साइकिल रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंन इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद प्रेषित किया।
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)



ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़