• Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ आसपास – भिलाई इस्पात संयंत्र की खबरें…

छत्तीसगढ़ आसपास – भिलाई इस्पात संयंत्र की खबरें…

3 weeks ago
63

▪️
भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा नवीनीकृत इस्पात क्लब, सेक्टर-4 का उद्घाटन कार्यपालक निदेशक पवन कुमार और महाप्रबंधक उत्पल दत्ता ने किया

सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग द्वारा सेक्टर-4 में नवीनीकृत इस्पात क्लब का उद्घाटन, 22 अप्रैल 2025 को मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार द्वारा किया गया। मुख्य महाप्रबन्धक (टीएसडी एवं सीएसआर) श्री उत्पल दत्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबन्धक (एच आर) श्री संदीप माथुर, महाप्रबन्धक (टीएसडी) श्री विष्णु के पाठक, अध्यक्ष (इस्पात क्लब, सेक्टर-4) श्री नन्द किशोर साहू उपस्थित थे।
इस अवसर पर उप-महाप्रबंधक (जल आपूर्ति विभाग) श्री डीसी सिंह, उप-महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) श्री रणवीर सिंह, उप-महाप्रबंधक (इडी एचआर सचिवालय) श्री राजीव कुमार, सहायक महाप्रबंधक (सिविल) श्री सरोज झा, कार्यकारी अध्यक्ष (इस्पात क्लब, सेक्टर-4) श्री रवि सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार ने समय पर कार्य को पूरा करने लिए सभी सम्बंधित विभागों की सराहना की और सभी को नवीनीकृत इस्पात क्लब को सौपें जाने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रबंधन संयंत्र में उत्पादन को बढ़ाने की चर्चा के साथ-साथ अपने कर्मचारियों के हित और सुख सुविधाओं के बारे में भी सोचती है। उन्होंने संयंत्र के बाहर कर्मचारियों की सामाजिक जिम्मेदारी के विषय में चर्चा करते हुए सर्वसुविधायुक्त नवीनीकृत इस्पात क्लब की आवश्यकता और उसके उपयोग पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने क्लब के नियमित देख-रेख और उससे विवेकपूर्ण तरीके से लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया।
मुख्य महाप्रबन्धक (टीएसडी एवं सीएसआर) श्री उत्पल दत्ता सहित विशेष अतिथियों ने भी अपने आशीर्वचन के साथ इस नवीनीकृत इस्पात क्लब के लिए शुभकामनायें और बधाई प्रेषित की ।
भिलाई इस्पात संयंत्र, इस्पात उत्पादन के साथ साथ अपने कर्मचारियों की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखता है। संयंत्र इस्पात नगरी के सौंदर्याकरण के लिए इन दिनों कई परियोजनाओं पर कार्य कर रहा है। इन परियोजनाओं के तहत, सड़कों की मरम्मत एवं चौकों क जीर्णोद्धार सहित पुराने इस्पात क्लबों के रेनोवेशन का कार्य भी किया जा रहा है। टाउनशिप के विभिन्न सेक्टरों में स्थित इस्पात क्लबों के रेनोवेशन कार्य की शुरुआत इस्पात क्लब सेक्टर 7 के नवीनीकरण के साथ की गई थी।
साथ ही कार्यक्रम में भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारी श्री रविशंकर सिंह के साथ श्री हरिशंकर चतुर्वेदी, श्री सुरेन्द्र चौहान, श्री कैलाश सिंह, श्री कार्तिक पाण्डेय, श्री सुदीप सेनगुप्ता, श्री अमित कुमार सिंह, श्री अशोक कुमार, श्री राम कुमार, श्री संजय प्रताप, श्री अरविन्द सिंह, श्री रमेश दत्त पांडे, श्री अनिल सिंह, श्री उमेश मिश्रा, श्री राकेश मिश्रा, श्री प्रकाश सोनी, श्री चंद्रकांत पटेल एवं श्री दीनानाथ की भी मौजूदगी रही।
उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा सिविल नवीनीकरण के अंतर्गत इस्पात क्लब सेक्टर -7 की तर्ज पर इस्पात क्लब सेक्टर-4 का आंतरिक और बाह्य रूप से पूर्ण नवीनीकरण किया गया। अटैच बाथरूम के साथ दो नए कमरे व बैंक्वेट-हॉल का निर्माण किया गया है। इसके अलावा दो नए स्टेज बनाए गए हैं व बाउंड्रीवाल की मरम्मत के साथ ही इस्पात क्लब प्रांगण के अंदर के रोड की रेकार्पेटिंग व एक वॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण भी किया गया है।

▪️
बीएसपी-सीएसआर एवं बाल्को मेडिकल सेंटर द्वारा ‘सियान सदन’ में नि:शुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण पहल के तहत नवा रायपुर स्थित बाल्को मेडिकल सेंटर के सहयोग से 22 अप्रैल 2025 को संयंत्र के ‘सियान सदन – रिटायरमेंट होम’ परिसर में निःशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। यह एक दिवसीय शिविर प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य कैंसर के लक्षणों, कारणों और उपचार के प्रति स्थानीय समुदाय में जागरूकता फैलाना था।
शिविर में कुल 72 व्यक्तियों की जांच की गई। साथ ही रोगियों को आवश्यक दवाईयाँ भी वितरित की गईं। कैंसर के संभावित लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों आगे की जांच हेतु बाल्को मेडिकल सेंटर, रायपुर जाने की सलाह दी गई।
उल्लेखनीय है कि इस श्रृंखला का यह तीसरा शिविर था। इससे पूर्व, 20 जनवरी 2025 को तालपुरी ट्विन सिटी इंटरनेशनल कॉलोनी, भिलाई में पहला शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें 69 लोगों की जांच की गई थी, जबकि दूसरा शिविर 15 फरवरी 2025 में स्मृति नगर, भिलाई में आयोजित किया गया था, जहाँ 39 लोगों की जांच हुई थी।
शिविर में वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट, डॉ. प्रभाकर गुप्ता (बाल्को मेडिकल सेंटर), मेडिसिन विभाग, जेएलएन अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र से डॉ. त्रिनाथ दास, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर), श्री. सुशील कामड़े, उप प्रबंधक (सीएसआर), श्री. के.के. वर्मा, श्री. बुधेलाल, तथा सीएसआर एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभागों के अन्य अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और शिविर के सफल संचालन में योगदान दिया।
शिविर के दौरान कैंसर संबंधी विभिन्न प्रकार की जांचों एवं परामर्श की व्यवस्थाएँ की गई थीं, जिनमें थर्मल स्क्रीनिंग, पैप टेस्ट (गर्भाशय ग्रीवा कैंसर हेतु), मैमोग्राफी, मौखिक कैंसर स्क्रीनिंग (ब्रश साइटोलॉजी) सहित आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श व जागरूकता सत्र शामिल थे। कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान एवं उससे बचाव हेतु इन प्रक्रियाओं के माध्यम से जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया।
इस अवसर पर एक इंटरैक्टिव सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित जनसमूह के प्रश्नों का समाधान कर कैंसर व उसके बचाव के बारे में उन्हें विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

▪️
भिलाई इस्पात संयंत्र में ‘एनडी आरएफ’ द्वारा सामुदायिक जागरूकता [फेमेक्स] कार्यक्रम आयोजित : मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी [एमएण्डयू] बीके बेहेरा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन महाप्रबंधक [प्रोपेन प्लांट] आरपी अहिरवार ने किया

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) के सभागार में 22 अप्रैल 2025 राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) द्वारा सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम (फेमेक्स) का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से एमएएच कारखानों-ऑक्सीजन प्लांट-2, प्रोपेन प्लांट-1 एवं 2 तथा लिंडे इंडिया लिमिटेड — के लिए आयोजित किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न आपदाओं से निपटने हेतु आवश्यक उपायों की जानकारी प्रदान की गई और उनका व्यवहारिक प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया गया।
मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) श्री बी. के. बेहेरा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन महाप्रबंधक (प्रोपेन प्लांट) श्री आर. पी. अहिरवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान टीम प्रमुख (एनडीआरएफ) श्री विकास शर्मा एवं उनकी टीम ने भूकंप, अग्निकांड, गैस रिसाव जैसी आकस्मिक आपदाओं से निपटने के लिए जरूरी सावधानियों, उपकरणों के उपयोग और प्राथमिक प्रतिक्रिया उपायों पर न केवल ज्ञानवर्धक व्याख्यान प्रस्तुत किया, बल्कि उनके सजीव प्रदर्शन के माध्यम से उपस्थितजनों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया। इन प्रस्तुतियों को प्रतिभागियों द्वारा अत्यंत प्रभावी, अनुकरणीय एवं व्यवहारिक बताया गया।
कार्यक्रम में कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (उपयोगिताएँ) श्री एम. वी. बाबू भी उपस्थित थे। साथ ही, कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने में ऑक्सीजन प्लांट-2 से महाप्रबंधक श्री पी. सी. बाग, महाप्रबंधक श्री नदीम खान, श्री उमेश मलायाथ एवं श्री एम. डी. साहू ने सक्रिय योगदान दिया। इसी प्रकार, प्रोपेन प्लांट-1 एवं 2 से श्री आर. के. चंद्रा एवं श्री नागेन्धर तथा लिंडे इंडिया लिमिटेड से श्री सत्यनारायण, श्री राहुल एवं श्री राजेश उपस्थिति रहे।
इस कार्यक्रम में संयंत्र के विभिन्न विभागों से अधिकारी, कर्मचारी एवं ठेका कार्मिकों सहित कुल 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

▪️
मेंटेनेंस कार्य के चलते खुर्सिपार जोन-2 एवं जोन-3 में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के अंतर्गत कार्यरत नगर विद्युत अभियांत्रिकी विभाग (टीईईडी) द्वारा नगर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु समय-समय पर प्रिवेंटिव मेंटेनेंस कार्य किए जाते हैं। इन कार्यों का उद्देश्य विद्युत तंत्र की कार्यक्षमता को बनाए रखते हुए आकस्मिक बाधाओं की संभावना को न्यूनतम करना है।
इसी क्रम में, पीएसडी-I द्वारा प्रस्तावित रखरखाव कार्यक्रम के अंतर्गत 23 अप्रैल 2025 को प्रातः 6:00 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक, नगर के खुर्सीपार जोन-2 एवं जोन-3 क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी।
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने सभी संबंधित क्षेत्रों के निवासियों से अनुरोध किया है कि वे इस असुविधा के लिए सहयोग प्रदान करें और आवश्यक पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करें।

▪️▪️▪️

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़