• Chhattisgarh
  • एक यादगार शाम आपके नाम ‘यादों की महफिल’

एक यादगार शाम आपके नाम ‘यादों की महफिल’

3 weeks ago
326

‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [दुर्ग]

27 अप्रैल, 2025 को संध्या 7.00 बजे से स्थान- रानी लक्ष्मीबाई चौक, केलाबाड़ी दुर्ग में एक यादगार शाम आपके नाम यादों की महफ़िल का आयोजन किया गया है.

कार्यक्रम के अध्यक्ष कैलाश बरमेचा जैन ने बताया कि इस संगीतमय शाम में दुर्ग के जाने-माने प्रख्यात गायकों की प्रस्तुति से झूम उठेंगे हम सब. आप सभी इस आयोजन में सादर आमंत्रित हैं.

🙏

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़