- Home
- Chhattisgarh
- विशेष साहित्यिक आड्डा : शामिल हुए- वीरेंद्रनाथ सरकार, श्रीमती अनिता सरकार, दुलाल समाद्दार, प्रकाशचंद्र मण्डल, पल्लव चटर्जी, प्रदीप भट्टाचार्य, बृजेश मल्लिक, पं. वासुदेव भट्टाचार्य, रविंद्रनाथ देबनाथ, बाबुल सरकार, तरुण सरकार और व्ही.डी.पहाड़े






विशेष साहित्यिक आड्डा : शामिल हुए- वीरेंद्रनाथ सरकार, श्रीमती अनिता सरकार, दुलाल समाद्दार, प्रकाशचंद्र मण्डल, पल्लव चटर्जी, प्रदीप भट्टाचार्य, बृजेश मल्लिक, पं. वासुदेव भट्टाचार्य, रविंद्रनाथ देबनाथ, बाबुल सरकार, तरुण सरकार और व्ही.डी.पहाड़े
विशेष साहित्यिक आड्डा बांग्ला- हिंदी के विचारशील कवि वीरेंद्रनाथ और अनिता सरकार के ‘मैत्री कुंज’निवास में
बांग्ला-हिंदी में कविता पाठ और गायन हुआ
बांग्ला-हिंदी के सुप्रसिद्ध कवि प्रकाशचंद्र मण्डल ने अपनी हाल ही प्रकाशित बांग्ला काव्य कृति ‘कखोन जे कोन कथा कबिता होए जाए’ और हिंदी काव्य संग्रह ‘फिर भी चलना होगा’ उपस्थित रचनाकारों को भेंट में दी.
व्ही डी पहाड़े ने हेमंत कुमार और किशोर कुमार द्वारा गीतों से समा बाँधा
दुलाल समाद्दार और प्रकाशचंद्र मण्डल ने ‘सुनयनी’ एवं आत्म कथा पर आधारित ‘प्रेतात्मा’ का पाठ किया.
कृति भेंट करते हुए {बाएँ से} प्रकाशचंद्र मण्डल, तरुण सरकार, बृजेश मल्लिक
{चित्र-1} दुलाल समाद्दार {चित्र-2} प्रदीप भट्टाचार्य को कृति भेंट करते हुए कृतिकार प्रकाशचंद्र मण्डल
{चित्र-1} वीरेंद्रनाथ सरकार {चित्र-2} पल्लव चटर्जी को पुस्तक भेंट करते हुए प्रकाशचंद्र मण्डल
{चित्र-1} बृजेश मल्लिक {चित्र-2} बाबुल सरकार को काव्य संग्रह भेंट करते हुए प्रकाशचंद्र मण्डल
{चित्र-1} रविंद्रनाथ देबनाथ {चित्र-2} पं. वासुदेव भट्टाचार्य को कृति भेंट करते हुए प्रकाशचंद्र मण्डल
इस विशेष आड्डा में पं. वासुदेव भट्टाचार्य ने बांग्ला कविता ‘किछु पाबे’ और ‘किछु’/वीरेंद्रनाथ सरकार ने ‘जेट विमान’/’दारूवाला’ और ‘जिंदगी’ से संबंधित कुछ शेरो-शायरी/बृजेश मल्लिक ने ‘पिता’ और सीनियर सिटीजन की दास्तां को रुबरु करती कविता ‘रिटायर्ड’/बांग्ला में प्रकाशित लिटिल मेंगजीन ‘मध्यबलय’ के संपादक दुलाल समाद्दार ने लघुकथा ‘सुनयनी’/तरुण सरकार ने देश के नामचीन लेखकों की क्षणिकाएं/प्रकाशचंद्र मण्डल ने एक लंबी कहानी ‘प्रेतात्मा’/पल्लव चटर्जी ने ‘निशि शब्द’ और ‘श्रावण रे खुशी’/’छत्तीसगढ़ आसपास’ के संपादक एवं प्रगतिशील कवि प्रदीप भट्टाचार्य ने मुक्तक ‘मेरे कत्ल की गवाही में…’, ‘जीवन की छोटी- छोटी…’ और ‘कुछ लोग इतिहास पढ़ते नहीं…’ का पाठ किया.
इस साहित्यिक विशेष आड्डा में सभापति वीरेंद्रनाथ सरकार, संचालन प्रकाशचंद्र मण्डल और आभार व्यक्त कोकिल कंठी गायिका श्रीमती अनिता सरकार ने किया.
[ • रिपोर्ट, प्रदीप भट्टाचार्य ]
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)



ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़