- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन : सामाजिक समरसता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 28 अप्रैल को कला मंदिर में : संगठन की महिला प्रकोष्ठ की कोर कमेटी गठित, छत्तीसगढ़ के हर जिले में होगा विस्तार






छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन : सामाजिक समरसता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 28 अप्रैल को कला मंदिर में : संगठन की महिला प्रकोष्ठ की कोर कमेटी गठित, छत्तीसगढ़ के हर जिले में होगा विस्तार
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
भिलाई : छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन के पदाधिकारियों एवं महिला प्रकोष्ठ की संयुक्त बैठक परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली में संपन्न हुई। बैठक में 28 अप्रैल को कला मंदिर में आयोजित होने जा रहे सामाजिक समरसता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया और पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में महिला प्रकोष्ठ की कोर कमेटी का गठन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजिका सुमन देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य स्तर पर शीघ्र ही महिला प्रकोष्ठ का गठन कर विभिन्न पदों पर सक्रिय एवं योग्य महिलाओं की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही जिला, तहसील, नगर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी महिला प्रकोष्ठ का गठन कर हर जगह महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। महिला प्रकोष्ठ की नवगठित कोर कमेटी में प्रदेश संयोजिका सुमन देवांगन, भिलाई अध्यक्ष रामदुलारी ताम्रकार, शकुंतला केसकर, कुमुद ताम्रकार, डिकेश्वरी पटेल, नीता देशमुख, पुष्पा यादव, अनिता वर्मा, भूमिका देवांगन, सुमित्रा देवांगन, मधु गजपाल, हेमा साहू, जयंती साहू, ज्योति डड़सेना, सुमित्रा रात्रे शामिल किए गए हैं।
बैठक में मार्गदर्शन देने के लिए छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मेघनाथ यादव, प्रदेश संयोजक ब्रह्म देव पटेल, उपाध्यक्ष गण संतकुमार केसकर, घनश्याम कुमार देवांगन, अनुरूप साहू, गैंदलाल वर्मा, मीडिया प्रभारी डॉ डीपी देशमुख, महासचिव लखनलाल साहू, कोषाध्यक्ष जीवन सिन्हा, भिलाई अध्यक्ष चंदूलाल मरकाम, भानु प्रताप यादव, भोजराम डड़सेना, पंचराम साहू, डॉ कृष्ण कुमार पाटिल, शुभ्रकांत ताम्रकार, शिवप्रसाद चंद्रवंशी, विजय रात्रे सहित केन्द्रीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे। प्रदेश अध्यक्ष मेघनाथ यादव ने कहा कि 28 अप्रैल को कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में आयोजित होने जा रहे सामाजिक समरसता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के आयोजन के बाद संगठन का संपर्क एवं जुड़ाव सीधे पंचायत स्तर तक हो जाएगा। उन्होंने बताया कि संगठन में छत्तीसगढ़ के बड़े अधिकारी, व्यापारी, डाक्टर, इंजीनियर, एडवोकेट एवं अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति सहित आम आदमी भी बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं। इससे संगठन मजबूत हो रहा है। उन्होंने सुमन देवांगन के नेतृत्व में महिला प्रकोष्ठ की सक्रियता और संगठन में उनके योगदान की सराहना की। बैठक को घनश्याम कुमार देवांगन, ब्रह्म देव पटेल, डॉ डीपी देशमुख, चंदूलाल मरकाम, जीवन सिन्हा, लखनलाल साहू आदि ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर विनोद देवांगन, गजेंद्र देवांगन, टेसू राम देवांगन, रेशमलाल देवांगन, सत्येन्द्र देवांगन, रामगोपाल देवांगन, हुकुमचंद देवांगन, मंगतूराम देवांगन, जगदीश मानिकपुरी, चैनेश्वर देवांगन, रूपलाल देवांगन, गायत्री देवांगन, दामिनी देवांगन, चित्रेखा मानिकपुरी, हेमलता देवांगन, युवती देवांगन, केजा देवांगन, कल्पना रूपलाल देवांगन आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। संचालन सुमन देवांगन एवं आभार प्रदर्शन संतकुमार केसकर ने किया।
बैठक के अंत में आतंकवादियों द्वारा कश्मीर के पहलगाम हमले में मारे गए नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)



ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़