• Chhattisgarh
  • ‘यादों की महफिल’ : संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार संध्या का आयोजन : 27 अप्रैल, 2025 को शाम 7.00 बजे ‘रानी लक्ष्मीबाई चौक, केलाबाड़ी दुर्ग में

‘यादों की महफिल’ : संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार संध्या का आयोजन : 27 अप्रैल, 2025 को शाम 7.00 बजे ‘रानी लक्ष्मीबाई चौक, केलाबाड़ी दुर्ग में

3 weeks ago
139

‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [दुर्ग]

दुर्ग : संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार संध्या का आयोजन “यादों की महफ़िल” संगीत समिति द्वारा 27 अप्रैल 2025, रविवार को शाम 7:00 बजे रानी लक्ष्मीबाई चौक केलाबाड़ी, दुर्ग में किया जा रहा है।

इस विशेष संध्या में दुर्ग के प्रख्यात गायक-गायिकाओं के शानदार प्रस्तुतियों एवं नृत्यनाट्य की महफिल सजेगी। यह कार्यक्रम सुरों, यादों और भावनाओं को समर्पित एक सांस्कृतिक संध्या होगी।

मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग नगर निगम की महापौर श्रीमती अलका बागमर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री उदयभान पटवा (सेवा- निर्वित जिला पंजीयक) द्वारा की जाएगी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सचिन अवस्थी (क्षेत्रीय प्रमुख – जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक, छ.ग.) एवं श्रीमती रूबीना हमीद खोखर (वार्ड क्रमांक 41, केलाबाड़ी, दुर्ग) उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सेय्यद शाकिर अली एवं श्रीमान सुरेन्द्र पाटले द्वारा किया जाएगा।

संगीत समिति के संरक्षक: हमीद खोखर, बाबा खान, आलोक नारंग
संयोजक: कुमार इक़बाल
सचिव: परवीन खान
अध्यक्ष: कैलाश जैन बरमेचा है

यह कार्यक्रम शहरवासियों के लिए निःशुल्क है एवं सभी संगीतप्रेमियों से इस सांस्कृतिक संध्या में सपरिवार पधारने का अनुरोध किया जाता है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष कैलाश बरमेचा जैन ने कहा कि यह कार्यक्रम शहरवासियों के लिए नि:शुल्क है एवं सभी संगीत प्रेमी इस सांस्कृतिक संध्या में सपरिवार पधारें और संगीत का आनंद उठाएं.

🙏

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़