• Chhattisgarh
  • इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड : माह- मार्च के सेवानिवृत्त संयंत्र के कर्मियों,सदस्यों को दी विदाई : संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि – ‘सेवानिवृत्ति के इस भावुकता से भरे अवसर पर हम अपने वरिष्ठ कर्मियों/सदस्यों का सम्मान ही नहीं कर रहे हैं बल्कि एक आत्मीय रिश्ते को और मजबूत भी कर रहे हैं’

इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड : माह- मार्च के सेवानिवृत्त संयंत्र के कर्मियों,सदस्यों को दी विदाई : संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि – ‘सेवानिवृत्ति के इस भावुकता से भरे अवसर पर हम अपने वरिष्ठ कर्मियों/सदस्यों का सम्मान ही नहीं कर रहे हैं बल्कि एक आत्मीय रिश्ते को और मजबूत भी कर रहे हैं’

3 weeks ago
173

‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]

भिलाई : भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 में एक आयोजन में सोसाइटी के माह मार्च या उसके पूर्व सेवानिवृत्त हुए बीएसपी के सदस्य कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई। सोसाइटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र व अन्य पदाधिकारियों ने इन सदस्य कर्मियों को शाल/श्रीफल और उनकी जमा पूंजी का चेक देकर सम्मानित किया।
अपने स्वागत भाषण में अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र ने कहा कि सेवानिवृत्ति के इस भावुकता से भरे अवसर पर हम अपने वरिष्ठ कर्मियों का सम्मान ही नहीं कर रहे हैं बल्कि एक आत्मीय रिश्ते को और मजबूत भी कर रहे हैं। उन्होंने सभी रिटायर कर्मियों को जीवन के नए पड़ाव की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान रिटायर हुए कर्मियों की ओर से सुरेश कुमार यादव व वी के सिंह ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त की और सम्मान के लिए आभार जताया। इन रिटायर कर्मियों ने अपना सेवाकाल याद करते हुए बताया कि जब भी विपरीत परिस्थिति आई तो सोसाइटी ने तत्काल लोन मंजूर करने पहल की। इससे सोसाइटी के माध्यम से हमेशा हमें संबल मिला।  रिटायर होने वाले बीएसपी के इन सदस्य कर्मियों में,बंसी टुडू, इंजीनियरिंग ड्राइंग एंड डिजाइन,श्रीमती मंजू शुक्ला,मानव संसाधन,प्लेट मिल से रविंद्र कुमार, औद्योगिक संबंध विभाग से सच्चिदानंद सिंह,स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से सुरेश कुमार,विजय कुमार,ब्लास्ट फर्नेस से रमेश कनौजिया, टोमन लाल, मैकेनिकल मेंटेनेंस से कृष्णा,फोर्ज शॉप से आशीष कुमार,पब्लिक हेल्थ एंड इंजीनियरिंग विभाग से सहदेव बंजारे,पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन से दाऊ कांति नेगी,बार एंड रॉड मिल से विशाखा राम ठाकुर,एलडीसीपी से अरुण कुमार,कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से ओमप्रकाश, रमेश देवांगन,स्टील मेल्टिंग शॉप-3 से लक्ष्मीचंद,मर्चेंट वायर एंड रॉड मिल से सुरेश कुमार यादव, झरनदल्ली माइंस से पूजन प्रसाद, इंस्ट्रूमेंटेशन से के.श्रीनिवास,तथा मशीन असेंबलिंग एंड इंजीनियरिंग शॉप(मार्स) से शिवकांत शामिल हैं। इस अवसर पर संचालक मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती इंद्रजीत कौर, अमिताभ वर्मा,हरिराम यादव, कुलेश्वर चंद्राकर,श्रीमती नीरजा शर्मा,विनोद वासनिक और पवन कुमार साहू सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

आभार व्यक्त संस्था के संचालक जे.के. गहिने ने किया.

▪️▪️▪️

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़