- Home
- Chhattisgarh
- बीएसपी एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन : भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज अनिबॉर्न दासगुप्ता को सेवानिवृत्त के पश्चात एसोसिएशन की तरफ से सम्मानित किया गया : एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने अनिबॉर्न दासगुप्ता के कार्यकाल की सराहना की






बीएसपी एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन : भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज अनिबॉर्न दासगुप्ता को सेवानिवृत्त के पश्चात एसोसिएशन की तरफ से सम्मानित किया गया : एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने अनिबॉर्न दासगुप्ता के कार्यकाल की सराहना की
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
भिलाई : बीएसपी एससी एम्प्लोयीज़ एसोसिएशन (पं क्र 6967) ने भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज माननीय अनिर्वान दासगुप्ता जी को सेवानिवृत्ति के अवसर पर उनके लम्बे कार्यकाल के दौरान उनके कुशल नेतृत्व, मृदुभाषी, मिलनसार एवं सुरक्षित कार्य करने हेतु कर्मचारियों एवं अधिकारीयों को प्रोत्साहन देने एवं विभिन्न क्षेत्र में बनाए गए रिकार्ड की सराहना करते हुए अपने संगठन की ओर से उन्हें पुष्प कुछ साल श्रीफल मोमेंटो एवं संगठन की पत्रिका नया सवेरा भेंट कर सम्मानित किया गया l एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद एवं महासचिव विजय कुमार रात्रे ने सेवानिवृति के पश्चात जीवन की दूसरी पारी में प्रवेश करते हुए खुशहाल स्वास्थ्य दीर्घायु होने की मंगल कामनाएं प्रेषित किये l इस अवसर पर उनके लंबे कार्यकाल के दौरान एससी-एसटी वर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हितार्थ किए गए कार्यों के लिए धन्यवाद दिए एवं संगठन की बहु प्रतीक्षित मांग जिसमें प्रमुख रूप से डॉ बाबासाहेब अंबेडकर पुस्तकालय एवं संग्रहालय का निर्माण सेक्टर 6 में भव्य जेट काम का निर्माण सहित वीर नारायण सिंह जयंती स्टेडियम में शहीद वीर नारायण सिंह जी की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की बात दोहराई गई l इस पर माननीय डायरेक्टर इंचार्ज महोदय ने श्री पवन कुमार जी कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन को अति शीघ्र कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये l
माननीय डायरेक्टर इंचार्ज महोदय ने वर्तमान में संगठन के द्वारा संचालित किया जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के हितार्थ और भी कार्य किए जाने की जरूरत है आशा है संगठन और भी ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा l
एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र के DIC के तौर पर 5 वर्षों के दौरान आपका नेतृत्व और समर्पण वास्तव में प्रेरणादायक रहा है आपके अभिनव विचारों और अटूट प्रतिबद्धता ने हमारे संगठन की सफलता और विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है .
‘बीएसपी एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन’ ने अनिबॉर्न दासगुप्ता के बेहतरीन मार्गदर्शक के लिए आभार व्यक्त किया और उनके खुशहाल जीवन की कामना की.
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)



ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़