- Home
- Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ आसपास
संयंत्र की खबरें….






छत्तीसगढ़ आसपास
संयंत्र की खबरें….
नेहरू आर्ट गैलरी में गौतम शील की चित्रकला प्रदर्शनी उद्घाटित : संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक आर के श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया उद्घाटन : 24-26 अप्रैल तक प्रतिदिन संध्या 5.30 से 8.30 तक आम जनता के लिए खुली रहेगी
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित, इंदिरा प्लेस, सिविक सेंटर स्थित नेहरू आर्ट गैलरी में स्थानीय चित्रकार श्री गौतम सील की चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन 24 अप्रैल 2025 को संध्याकाल मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) श्री आर के श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर महाप्रबंधक (परियोजनाएं) श्री वी सी शेखर, महाप्रबंधक (एलडीसीपी) श्री वी के ओगले, महाप्रबंधक (सम्पर्क, प्रशासन एवं जनसम्पर्क) श्री अमूल्य प्रियदर्शी, महाप्रबंधक (जनसम्पर्क) श्री प्रशान्त तिवारी, सहायक महाप्रबंधक (परियोजनाएं) श्री पुनीत कुमार वर्मा तथा संयंत्र के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण सहित आर्ट्स क्लब के सदस्य, इस्पात नगरी के अन्य वरिष्ठ कलाकार, चित्रकला प्रेमी तथा भिलाईवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात मुख्य अतिथि श्री आर के श्रीवास्तव ने चित्रकार श्री गौतम सील की रचनात्मकता और प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने आगंतुक पुस्तिका में अपने विचार व्यक्त करते हुए लिखा कि प्रदर्षनी में लगे प्रत्येक चित्रकला में कलाकार की रचनात्मकता और विचारषीलता झलकती हैं वह हर चित्र अपने आप में विशेष और प्रभावशाली है।
श्री गौतम सील द्वारा चित्रित दीवारों पर सजे विभिन्न शैलियों और तकनीकों के चित्र अपनी कहानियाँ कहते प्रतीत होते हैं। कुछ चित्र अपने जीवंत रंगों से आकर्षित करते हैं, तो कुछ अपनी सूक्ष्म रेखाओं और जटिल विवरणों से मोहित करते हैं। कहीं प्रकृति का शांत चित्रण है, तो कहीं अमूर्त कला दर्शकों को अपनी कल्पना की सीमाओं को चुनौती देने के लिए प्रेरित करती है।
श्री गौतम सील का चित्रकला के प्रति बचपन से ही रूझान रहा। उनका सूक्ष्म दृष्टिकोण उनके कृतियों में स्पष्टतः परिलक्षित होता है। उनकी कृतियाँ केवल चित्र नहीं, बल्कि जीवंत कहानियाँ हैं, जो औद्योगिक जीवन, सांस्कृतिक गतिविधियों और मानव जीवन की सूक्ष्म झलकियों को अत्यंत कलात्मकता एवं संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती हैं।
बैंक ऑफ इंडिया से वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में सेवानिवृत्त हुए श्री गौतम सील, पिछले 37 वर्षों से बच्चों को चित्रकला का प्रशिक्षण देते आ रहे हैं। सेवानिवृत्ति के पश्चात भी अपनी भावनाओं को रंगों और रेखाओं के माध्यम से कैनवास पर आकार देकर कल्पना की दुनिया से प्रकृति का मनोरम चित्रण कर रचनात्मकता की ऊर्जा को उन्होंने बरकरार रखा है।
यह तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी 24 से 26 अप्रैल 2025 तक प्रतिदिन संध्या 5.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक आम जनता के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका कार्मिकों हेतु अंतर्विभागीय मिल जोन सुरक्षा प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण समारोह : मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक पवन कुमार थे
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मिल्स ज़ोन के ठेका कार्मिकों के लिए पूर्व में आयोजित अंतर्विभागीय मिल जोन सुरक्षा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह लर्निंग एंड डेवलपमेंट विभाग के सभागार में विगत दिनों सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में टूल बॉक्स टॉक, फुल बॉडी हार्नेस, सेफ्टी क्विज, सेफ्टी गीत एवं कविता, सुरक्षा ड्रामा, सुरक्षा प्रश्नोत्तरी तथा शिपिंग (लोडिंग एवं अनलोडिंग) जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई थीं।
पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री राकेश कुमार तथा मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) श्री तापस दासगुप्ता विशिष्ट रूप के रूप में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार ने अपने संबोधन में आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ठेका कार्मिकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने सभी विजेताओं को उनके सार्थक योगदान के लिए बधाई दी।
कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री राकेश कुमार ने इस आयोजन को मिल जोन द्वारा किया गया एक सफल और प्रेरणादायी प्रयास बताया। उन्होंने सेल में एथिकल स्टील के उत्पादन में प्रत्येक कर्मी की सहभागिता को आवश्यक बताते हुए सभी से सुरक्षा को जीवन का संकल्प बनाने और संयंत्र को भारत के सर्वोत्तम स्टील उत्पादक के रूप में स्थापित करने के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन का आह्वान किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में विशिष्ट रूप से उपस्थित उच्च अधिकारियों में मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) श्री कार्तिकेय बेहेरा, मुख्य महाप्रबंधक (सेफ्टी इंजीनियरिंग विभाग) श्री देबदत्त सत्पथी, मुख्य महाप्रबंधक (मर्चेंट एवं वायर रॉड मिल) श्री एम के गोयल, मुख्य महाप्रबंधक (रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल) श्री तीर्थंकर दस्तीदार तथा महाप्रबंधक प्रभारी (यूनिवर्सल रेल मिल) श्री विशाल गुप्ता शामिल थे।
समारोह के प्रारम्भ में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (बार एंड रॉड मिल) श्री योगेश शास्त्री ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन उप-प्रबंधक (सम्पर्क, प्रशासन एवं राजभाषा) श्री जितेन्द्र दस मानिकपुरी ने किया व धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (वायर एंड रॉड मिल) श्रीमती अनुपमा कुमारी द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस आयोजन के समन्वयक महाप्रबंधक एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी (प्लेट मिल) श्री हेमंत बहुरूपी रहे व उनके साथ सुरक्षा अधिकारी (मर्चेंट एवं वायर रॉड मिल) श्री एस. पी. सोनकर, सुरक्षा अधिकारी (यूनिवर्सल रेल मिल) श्री पलवेंद्र सिंह, सुरक्षा अधिकारी (बार एंड रॉड मिल) श्री शकील अहमद, सुरक्षा अधिकारी (वायर एंड रॉड मिल) श्री प्रणव कुमार, सुरक्षा अधिकारी (रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल) श्री सुनील शुक्ला, तथा सुरक्षा स्टीवर्ड (प्लेट मिल) श्री सत्य नारायण मेहर की भी सक्रिय भूमिका रही।
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की सीएसआर पहल के तहत ‘सियान सदन’ में नवीन आवासीय ब्लॉक का लोकार्पण : लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक पवन कुमार थे
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के अंतर्गत 25 अप्रैल 2025 को सियान सदन वृद्धाश्रम में एक नवीन आवासीय ब्लॉक का लोकार्पण किया गया। इस नव-निर्मित आवासीय सुविधा में 20 पूर्णतः सुसज्जित कमरे शामिल हैं, जिनमें 10 एकल आवासीय एवं 10 द्वैतीय आवासीय कक्ष हैं, जो वृद्धजनों के लिए अधिक सुलभ, सुरक्षित व आरामदायक आवास उपलब्ध कराते हैं।
लोकार्पण समारोह के अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। श्री पवन कुमार ने सियान सदन के नये रहवासियों का स्वागत करते हुए उन्हें आंबटित कमरों की चाबी प्रदान की तथा उनके साथ आबंटित कमरों का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (टीएसडी-सीएसआर) श्री उत्पल दत्ता, महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री शिवराजन, महाप्रबंधक (एचआर – स्ट्रैटेजिक एचआर) श्री एच. शेखर, महाप्रबंधक (टीएसडी) श्री विष्णु के. पाठक, उप महाप्रबंधक (टीएसडी) श्री राघवेंद्र गर्ग, उप महाप्रबंधक (ई डी-एचआर सचिवालय) श्री राजीव कुमार, उप महाप्रबंधक (कर्मचारी सेवाएँ) श्री मनीष पंत तथा सहायक महाप्रबंधक (टीएसडी-सिविल) श्री सरोज झा भी उपस्थित थे। इनके अतिरिक्त सीएसआर तथा टीएसडी विभाग के अधिकारी, सियान सदन के कर्मचारी, निवासी एवं अन्य लाभार्थीगण भी समारोह में सम्मिलित हुए।
कार्यपालक निदेशक (एचआर) श्री पवन कुमार ने अपने उद्बोधन में सियान सदन प्रबंधन द्वारा कक्ष आवंटन प्रक्रिया में बरती गई पारदर्शिता की प्रशंसा की। उन्होंने सीएसआर तथा टीएसडी टीमों की समन्वित सहयोग भावना के लिए आभार प्रकट किया। साथ ही, उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से यह आश्वासन दिया कि वृद्धजनों की आवश्यकताओं को परिवार-जैसे माहौल में संवेदनशीलता व उत्तरदायित्व के साथ पूरा किया जाएगा।
श्री उत्पल दत्ता ने नवागंतुकों का स्वागत करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि सियान सदन में रहते हुए उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जायेगी व श्री एच. शेखर, ने कमरा आबंटन में की गई प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी प्रदान की ।
समारोह की शुरुआत में महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री शिवराजन ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया, वहीं वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) श्री सुनील कुमार कांबड़े ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक (सीएसआर) श्री के.के. वर्मा द्वारा किया गया।
यह नवीन आवासीय ब्लॉक न केवल वृद्धजनों को स्वच्छ, सुरक्षित व सम्मानजनक वातावरण प्रदान करता है, बल्कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की सामाजिक समावेशन एवं वृद्ध-जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को भी सुदृढ़ करता है। यह परियोजना एक समर्पित, उत्तरदायी तथा मानवीय सामाजिक विकास की दिशा में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रयासों का सशक्त प्रतीक है।
टीएसडी- जन्म मृत्यु अनुभाग के कर्मियों ने रिकॉर्ड संख्या में प्रमाणपत्र बनाकर किया प्रशंस नीय कार्य
भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के अंतर्गत जन स्वास्थ्य विभाग के जन्म मृत्यु अनुभाग द्वारा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र, सेक्टर -09 में भर्ती मरीजों में होने वाले जन्म और मृत्यु को दर्ज कर जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र बनाये जाते हैं। इसी कड़ी में जन्म मृत्यु अनुभाग के कर्मियों ने दिनांक 24 अप्रैल 2025 को 24 घंटे में कुल 100 जन्म तथा मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर रिकॉर्ड बनाया है। इस प्रशंसनीय कार्य पर मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) श्री उत्पल दत्ता ने जन्म मृत्यु कार्यालय व पीएचडी विभाग के कार्मिको को बधाई दी व उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने कार्मिकों को जन्म/मृत्यु को दर्ज करने की त्वरित कार्यवाही करते हुए भविष्य में भी इसी गति से कार्य करने और समय पर प्रमाण पत्र जारी करने हेतु प्रेरित किया।
भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र से जन्म और मृत्यु के प्राप्त रिकॉर्ड के आधार पर जन स्वास्थ्य विभाग के जन्म मृत्यु अनुभाग द्वारा वर्ष भर में लगभग 2000 जन्म प्रमाण पत्र तथा लगभग 1500 मृत्यु प्रमाणपत्र बनाये जाते है। जिन्हें बनाने का कार्य पीएचडी कार्यालय द्वारा निःशुल्क किया जाता है। इसके पूर्व कोरोना काल के दौरान 24 घंटे में कुल 83 प्रमाण पत्र बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज किया गया था।
जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र रजिस्ट्रार जनरल ऑफ़ इंडिया, छत्तीसगढ़ वित्त योजना आर्थिक अवैम सांख्यकी विभाग द्वारा जारी पोर्टल के माध्यम से बनाया जाता है जिसमें समस्त आवष्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अटैच किया जाता है तथा डिजिटल प्रमाण पत्र द्विभाषी रूप से हिंदी व अंग्रेजी में जारी किया जाता है।
महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री के के यादव ने 23 अप्रैल 2025 को पीएचडी जन्म मृत्यु कार्यालय का निरीक्षण कर रिकार्ड्स की जांच की तथा कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिया और सभी कार्मिकों को 24 घंटे में 100 प्रमाणपत्र जारी करने के अनुकरणीय कार्य हेतु बधाई दी। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जन्म/मृत्यु प्रमाणपत्र एक अत्यावश्यक दस्तावेज है तथा समस्त अन्य सहायक दस्तावेज होने पर प्रमाण पत्र तीन दिनों के भीतर जारी करें तथा दूसरे जिलों या प्रदेश से आने वाले व्यक्तियों के समग्र दस्तावेज पर्याप्त तथा सही हो तो उसी दिवस कार्यालयीन अवधि में प्रमाण पत्र जारी करने का प्रयास करें और यदि किसी प्रकार का नाम परिवर्तन हो, या दस्तावेज की कमी हो, तो तत्काल उन्हें उक्त विषय पर सूचित करें। उन्होंने कहा कि लोगों से व्यवहार संयमित रखें, व्यवहार कुशल रहे, किसी प्रकार का बैक लाग नहीं होने दें। विगत कुछ दिनों से सिस्टम में खराबी के कारण कार्य में उत्पन्न व्यवधान को श्री के के यादव ने बहाल कराकर कार्य को सुचारू गति से जारी रखने का आदेश दिया।
निरिक्षण के दौरान उप प्रबंधक (इनफ़ोर्समेंट) श्री मिलिंद बंसोड व सहायक प्रबंधक (पीएचडी) श्री मुकुंद दास मानिकपुरी भी उपस्थित थे।
आई एंड ए जोन के अधिकारी व कर्मचारी ‘शिरोमणि पुरुस्कार’ से सम्मानित : समारोह की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक रवि शंकर थे : सभी पुरुस्कार विजताओं को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र किए गए
सेल – भिलाई इस्पात संयंत्र के आई एंड ए ज़ोन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए 22 अप्रैल 2025 को “शिरोमणि पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (आई एंड ए) श्री रवि शंकर ने की। सभी पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में सहायक प्रबंधक (ए एंड डी) श्री रामाशेट्टी नागा वेंकटेश को जुलाई से सितम्बर 2024 के लिए पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया व सितम्बर 2024 के लिए जूनियर इंजीनियर एसोसिएट (ए एंड डी) श्री वारा प्रसाद गुमिडी, अक्टूबर 2024 के लिए चार्जमेन (इंस्ट्रुमेंटेशन) श्री पोषराम ठाकुर, नवम्बर 2024 के लिए चार्जमेन कम वरिष्ठ तकनीशियन (ए एंड डी) श्री सुधीर कुमार वर्मा, दिसम्बर 2024 के लिए जुनियर इंजिनियरिंग एसोसिएट (इंस्ट्रुमेंटेशन) श्री सुधांशु माहेश्वरी, जनवरी 2025 के लिए इंजिनियरिंग एसोसिएट (इंस्ट्रुमेंटेशन) श्री संजीव कुमार, फरवरी 2025 के लिए इंजिनियरिंग एसोसिएट (इंस्ट्रुमेंटेशन) डी अप्पाराव, मार्च 2025 के लिए इंजीनियरिंग एसोसिएट (ए एंड डी) श्रीमति सीमा कंवर को कर्म शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (आई एंड ए) श्री बी. मधु पिल्लई, महाप्रबंधक (ए एंड डी) सुश्री समीधा गुप्ता, महाप्रबंधक (ए एंड डी) श्री उदय भक्त, उप महाप्रबंधक श्री कमलेश कुमार शर्मा, उप महाप्रबंधक आर के वर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक श्री अखिल मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधक श्री अंशुल गंगवारे, सहायक प्रबंधक गीतांजली साहु सहित आई एंड ए विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का संचालन एच आर कार्यालय शक्ति एवं विद्युत के (कनिष्ठ प्रबंधक) श्रीमती नवनीता चौहान तथा सेक्शन एसोसिएट कश्मीरो हंसपाल द्वारा किया गया व आभार प्रदर्शन सहायक प्रबंधक (एचआर-शक्ति एवं विद्युत) श्री मिहिर मनोहर द्वारा किया गया।
शिरोमणि पुरस्कार उन कर्मठ कर्मचारियों को प्रदान किया जाता है, जो सीमित संसाधनों के बीच नवाचार, सुरक्षा और गुणवत्ता के उच्चतम मानकों का पालन करते हुए संयंत्र के लक्ष्यों की पूर्ति में सराहनीय योगदान देते हैं।
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)



ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़