• Chhattisgarh
  • भारत में बनेंगे अमेरिकी iPhone, लेकिन फोल्डेबल और ग्लास-सेंट्रिक मॉडल अभी चीन में ही तैयार होंगे…

भारत में बनेंगे अमेरिकी iPhone, लेकिन फोल्डेबल और ग्लास-सेंट्रिक मॉडल अभी चीन में ही तैयार होंगे…

2 weeks ago
45

एप्पल (Apple) अब अपने iPhone उत्पादन को चीन पर निर्भरता से धीरे-धीरे हटाकर भारत की ओर शिफ्ट करने की योजना बना रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 2026 तक अमेरिका में बिकने वाले सभी iPhone भारत में तैयार करना चाहती है. हालांकि, ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन के साप्ताहिक ‘PowerOn’ न्यूज़लेटर के अनुसार, यह बदलाव धीरे-धीरे होगा और एप्पल के 20वीं वर्षगांठ के iPhone मॉडल — जिनकी लॉन्चिंग 2027 में होने की संभावना है — अब भी चीन में ही बनाए जाएंगे.

गुरमैन ने बताया, “हालांकि भारत में मौजूदा iPhone मॉडल का निर्माण गुणवत्ता के लिहाज से चीन के बराबर पहुँच चुका है, लेकिन 20वीं वर्षगांठ के मॉडल बेहद जटिल होंगे. इनमें नए पुर्जे और उन्नत उत्पादन तकनीक की आवश्यकता होगी, जिसे 2027 तक चीन के बाहर बनाना संभव नहीं लगता.”

iPhone Fold और ग्लास-सेंट्रिक मॉडल पर टिकी निगाहें

रिपोर्ट्स के अनुसार, एप्पल 2027 में अपना पहला फोल्डेबल iPhone और एक ग्लास-सेंट्रिक मॉडल लॉन्च कर सकता है. लेकिन इन जटिल डिजाइनों के चलते एप्पल अब भी चीन में ही इन मॉडलों का निर्माण करेगा.
गुरमैन का कहना है, “एप्पल ने आज तक कोई भी बड़ा नया डिज़ाइन पहली बार चीन के बाहर नहीं बनाया है, और यह परंपरा 20वीं वर्षगांठ के iPhone के साथ भी जारी रह सकती है.”

बताया जा रहा है कि ये 20वीं वर्षगांठ वाले iPhone काफी महंगे होंगे. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोल्डेबल iPhone की कीमत 2 लाख रुपये से अधिक हो सकती है.

भारत बना एप्पल का नया प्रोडक्शन हब

अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर के चलते एप्पल ने भारत में अपने उत्पादन को तेजी से बढ़ाया है. फिलहाल कंपनी अपने वैश्विक iPhone उत्पादन का करीब 20% भारत में कर रही है, जिसकी वैल्यू साल 2023 में लगभग 22 बिलियन डॉलर रही. अब लक्ष्य है कि 2026 तक अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश iPhone भारत में बनाए जाएं, जिसके लिए उत्पादन क्षमता को लगभग दोगुना करना पड़ेगा.

गौरतलब है कि अमेरिका ने हाल ही में चीन से आयात होने वाले उत्पादों पर 145 प्रतिशत तक का भारी टैरिफ लगाया है, जिससे कंपनियों के लिए चीन से बाहर उत्पादन करना फायदेमंद बन गया है.

एप्पल भले ही भारत में iPhone उत्पादन का विस्तार कर रहा हो, लेकिन अपने सबसे इनोवेटिव और जटिल डिवाइस फिलहाल चीन में ही बनाएगा. आने वाले वर्षों में भारत एप्पल के लिए एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग बेस बन सकता है, लेकिन हाई-एंड मॉडल्स के लिए चीन की भूमिका बनी रहेगी.

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़