• Chhattisgarh
  • आगमन संस्था नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ भिलाई के नवोदित कवि नितेश ठाकुर ‘नीर’ को ‘आगमन परिमल सम्मान’ से सम्मानित किया गया

आगमन संस्था नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ भिलाई के नवोदित कवि नितेश ठाकुर ‘नीर’ को ‘आगमन परिमल सम्मान’ से सम्मानित किया गया

2 weeks ago
52

‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]

आगमन संस्था नई दिल्ली के द्वारा द्वारका सेक्टर 7 के क्रिएटिव अनलॉक सभागार में दिनांक 26 अप्रैल को
” आगमन परिमल समारोह ” का आयोजन किया गया था जिस में देश भर के अलग अलग राज्यों से कवियों को काव्यपाठ के लिए आमंत्रित किया गया था |

इस आयोजन में भिलाई के नवोदित कवि नितेश ठाकुर ” नीर ” को भी काव्यपाठ के आमंत्रित किया गया था |
इस अवसर पर नितेश नें अपनी मुक्तक ग़ज़ल
” मुक्तलीफ राहों का बाशिंदा हूँ
हर सफ़र में हूँ और मैं ज़िंदा हूँ ”
से सबका मन मोह लिया साथ ही साथ
नितेश ठाकुर ” नीर ” को आगमन संस्था के द्वारा
” आगमन परिमल सम्मान ” से भी सम्मानित किया गया |

कवि होने के साथ साथ नितेश एक रंगकर्मी एवं राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाडी भी हैं और भारतीय रेल में कार्यरत हैं |

🟥

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़