• Chhattisgarh
  • साहित्य सागर मंच छत्तीसगढ़ रायपुर : मंच के तत्वावधान में आयोजित कवि सम्मेलन में इंदौर से पधारे टीवी फिल्म गीतकार, कवि शायर मनोज दुबे शामिल हुए, अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष रविंद्र सिंह दत्ता,विशेष अतिथि मंच के संरक्षक डॉ. बीना सिंह रागी एवं बृजेश मल्लिक थे और विशेष आमंत्रित अतिथि आकाशवाणी रायपुर की उद्घोषिका नेहा त्रिवेदी थीं.

साहित्य सागर मंच छत्तीसगढ़ रायपुर : मंच के तत्वावधान में आयोजित कवि सम्मेलन में इंदौर से पधारे टीवी फिल्म गीतकार, कवि शायर मनोज दुबे शामिल हुए, अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष रविंद्र सिंह दत्ता,विशेष अतिथि मंच के संरक्षक डॉ. बीना सिंह रागी एवं बृजेश मल्लिक थे और विशेष आमंत्रित अतिथि आकाशवाणी रायपुर की उद्घोषिका नेहा त्रिवेदी थीं.

2 weeks ago
194

‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [वृंदावन सभागार रायपुर से प्रदीप भट्टाचार्य की रिपोर्ट]

‘साहित्य सागर मंच’ के तत्वावधान में 27 अप्रैल को वृहत कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि इंदौर से पधारे ‘दि फिल्म राइटर्स एसोसिएशन्स मुंबई’ के सदस्य, मंचीय कवि शायर एवं गीतकार मनोज दुबे थे. इस अवसर पर ‘साहित्य सागर मंच’ की संरक्षक व ख्यतिलब्ध कवयित्री डॉ. बीना सिंह रागी और मंच के संरक्षक व राष्ट्रवादी कवि बृजेश मल्लिक भी मंचासीन थे. अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष रविंद्र सिंह दत्ता और संचालन मंच के सचिव संजय कुमार शर्मा ने किया. विशेष आमंत्रित अतिथि आकाशवाणी रायपुर से प्रसारित ‘बिंदिया कार्यक्रम’ की उद्घोषिका व कवयित्री श्रीमती नेहा त्रिवेदी थीं. विशेष उपस्थिति उदय भान सिंह चौहान थे.

प्रारंभ में कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती वंदन और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. सरस्वती वंदना गीत सुषमा पटेल के सुमधुर गायन से हुआ.

▪️
इस वृहत कवि सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से पधारे कवियों ने अपनी-अपनी प्रतिनिधि रचनाओं का पाठ किया, वे थे-

👉 ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के संपादक प्रदीप भट्टाचार्य अपनी रचना के साथ : [मंचासीन, बाएँ से] संजय कुमार शर्मा, रविंद्र सिंह दत्ता, डॉ. बीना सिंह रागी, नेहा त्रिवेदी और मनोज दुबे

👉 डॉ. बीना सिंह रागी

‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के संपादक एवं प्रगतिशील कवि प्रदीप भट्टाचार्य, ‘शब्दों की खोज में’ और ‘फिर भी चलना होगा’ कृति के कृतिकार कवि प्रकाशचंद्र मण्डल, ओजस्वी कवि ओमवीर करन, श्रृंगार की कवयित्री सोनिया सोनी, माला सिंह, संभावनाशील कवयित्री अदिती तिवारी, उर्जावान युवा कवि प्रतीक कश्यप, अनिल राय भारतीय, आलोक शुक्ला, विवेक भट्ट, रवि सिंह, यशवंत यदु ‘यश’, राजेश जैन ‘राही’, सिंधु झा, कु. रश्मि शकुंतला मिश्र, ए. विजय लक्ष्मी, एस. सरमद इमाम, सुषमा बग्गा, अंजु पाण्डेय, किशन केवलानी, आर डी अहिरवार, वीरेंद्र शर्मा, रीना अधिकारी, देबाशीष अधिकारी, आलोक कुमार चंदा, रूनाली चक्रवर्ती, डॉ. भारती अग्रवाल, छविलाल सोनी, और मंचासीन अतिथि डॉ. बीना सिंह रागी, नेहा त्रिवेदी, बृजेश मल्लिक, सुषमा पटेल, मनोज दुबे.

मनोज दुबे ने पापा को समर्पित मार्मिक गीत – ‘किसको सुनाऊँ मैं/बातें ये सारी/बहुत याद आती है/पापा तुम्हारी…’
डॉ. बीना सिंह रागी ने कश्मीर के पहलगाम पर हृदय विदारक रचना – ‘मधुर सपने लेकर पहलगाम आए सैलानी/बुन रहे थे सपनों की चादर/गढ़ रहे थे अपनी प्रेम कहानी…
बृजेश मल्लिक ने भी पहलगाम में हुए घटनाक्रम को समर्पित हिंदुत्व को ललकारा और जोश भरती कविता का पाठ किया.
नेहा त्रिवेदी ने माँ को समर्पित मार्मिक कविता पढ़ी.

▪️ रविंद्र सिंह दत्ता
अध्यक्ष ‘साहित्य सागर मंच’

रविंद्र सिंह दत्ता ने स्वागत वक्तव्य देते हुए बोले कि ‘साहित्य सागर मंच’ का उद्देश्य सिर्फ साहित्य लिखने वाले रचनाकारों को मंच प्रदान करना और अपनी लेखनी को तराशने का मौका देती है. मंच ऐसे साहित्यिक आयोजन निरंतर करता रहेगा और नए-नए लिखने वाले अपनी प्रतिभा के माध्यम से रचनाओं को तराश सकेंगे. आज आए सभी साहित्यप्रेमी को मंच की तरफ से और अपनी ओर से अंतर्मन से स्वागत, अभिनंदन एवं शुभकामनाएं देता हूँ. उन्होंने कहा कि जुलाई-2025 में एक वृहत कार्यक्रम करने की योजना है.

▪️
आयोजन की कुछ प्रमुख झलकियाँ-

▪️ प्रकाशचंद्र मण्डल की कृति ‘फिर भी चलना होगा’ अतिथियों को भेंट करते हुए [बाएँ से] बृजेश मल्लिक, संजय कुमार शर्मा, रविंद्र सिंह दत्ता, प्रकाशचंद्र मण्डल, डॉ. बीना सिंह रागी और प्रदीप भट्टाचार्य

▪️ प्रदीप भट्टाचार्य को मंच द्वारा सम्मानित किया [बाएँ से] बृजेश मल्लिक, प्रकाशचंद्र मण्डल, डॉ. बीना सिंह रागी,प्रदीप भट्टाचार्य और संजय कुमार शर्मा

▪️ डॉ. बीना सिंह रागी को मंच से सम्मानित किया [बाएँ से] बृजेश मल्लिक, रविंद्र सिंह दत्ता, डॉ. बीना सिंह रागी, ए. विजय लक्ष्मी, अंजु पाण्डेय और किशन केवलानी

▪️ बृजेश मल्लिक का मंच द्वारा सम्मानित किया [बाएँ से] रविंद्र सिंह दत्ता, किशन केवलानी, बृजेश मल्लिक और डॉ. बीना सिंह रागी

▪️ नेहा त्रिवेदी का सम्मान [बाएँ से] किशन केवलानी, बृजेश मल्लिक,रविंद्र सिंह दत्ता,नेहा त्रिवेदी, डॉ. बीना सिंह रागी और रुणाली चक्रवर्ती

▪️ मनोज दुबे का सम्मान [बाएँ से] बृजेश मल्लिक, रविंद्र सिंह दत्ता, मनोज दुबे, डॉ. बीना सिंह रागी और किशन केवलानी

▪️ युवा कवि प्रतीक कश्यप को सर्वश्रेष्ठ कविता के लिए ‘साहित्य सागर मंच’ ने सम्मानित किया गया

• कविता पाठ करती हुई रीना अधिकारी, सोनिया सोनी, रश्मि शकुंतला मिश्र और ए विजय लक्ष्मी

• युवा कवि अनिल राय भारतीय और प्रतीक कश्यप

• प्रकाशचंद्र मण्डल और ओमवीर करन

▪️ कार्यक्रम का कुशल संचालन ‘साहित्य सागर मंच’ के सचिव संजय कुमार शर्मा ने किया…

सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार शर्मा और आभार व्यक्त डॉ.उदयभान सिंह चौहान ने किया.

[ • प्रस्तुति एवं रिपोर्ट, प्रदीप भट्टाचार्य ]

🟥

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़