• Chhattisgarh
  • ▪️ छत्तीसगढ़ आसपास ▪️ संयंत्र की खबरें…

▪️ छत्तीसगढ़ आसपास ▪️ संयंत्र की खबरें…

2 weeks ago
46

▪️
बीएसपी-सीएसआर द्वारा ग्राम- ‘तिमुआ’ मेें आयोजित चिकित्सा शिविर से 94 ग्रामीणों ने लाभ प्राप्त किया : संयंत्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार और ग्राम के सरपंच तीरथ पटेल ने शिविर का उद्घाटन किया : जांच के पश्चात नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कुटेष्वर लाइम स्टोन माइन्स के सीएसआर के अंतर्गत ग्राम तिमुआ में 28 अप्रैल 2025 को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कुटेष्वर लाइम स्टोन माइन्स के विभागाध्यक्ष व महाप्रबंधक (फ्लक्स) श्री मनोज कुमार तथा सरपंच ग्राम टिमरूआ, कोनिया श्री तीरथ पटेल द्वारा शिविर का उद्घाटन के पश्चात कुल 94 लोगों की जांच कर उन्हें दवाई का वितरण किया गया। प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुए इस शिविर में सामान्य जांच के अतिरिक्त शुगर, बीपी आदि की निःशुल्क दवाएं भी प्रदान की गई।
कुटेष्वर माइंस डिस्पेंसरी द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर की टीम में चिकित्सक अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहम्मद जहूर, फार्मासिस्ट श्री मोसेस तिग्गा, राजश्री सहित अन्य कर्मचारीगण शामिल थे।
भिलाई इस्पात संयंत्र अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों में, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की निःशुल्क सुविधा काफी लंबे समय से उपलब्ध कराता आ रहा है। इसका उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा, सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए, निरन्तर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, संयंत्र के परिधीय तथा खनिज क्षेत्रों में किया जा रहा है।

▪️
स्टील मेल्टिंग शॉप-2 में शिरोमणि पुरुस्कार वितरण : आयोजन के मुख्य अतिथि कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक टी. गोविंद थे

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 में कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 28 अप्रैल 2025 को कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री टी गोविन्द के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
कार्यक्रम में एसएमएस-2 के श्रमवीरों श्री अर्जुन सिंग गधवाल (सी.सी.एस -एस.बी.एस.), श्री तारकेश्वर प्रसाद वर्मा (सी.एस- प्रचालन), श्री हेनरी अमित, (सी.सी.एस-प्रचालन), श्री सोहन दास मानिकपुरी (सी.सी.एस.-यांत्रिकी), श्री उदय राम (सी.सी.एस.- प्रचालन), श्री कौशल प्रसाद वर्मा (सी.एस.-विद्युत), श्री सोहन लाल सोनटेके (एस.बी.एस.-प्रचालन), श्री अजय कुमार मौर्या (एस.बी.एस.-विद्युत), श्री राजेश कुमार चौरसिया (सी.एस. -प्रचालन) को माह जनवरी से मार्च 2025 के लिए कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में श्रमवीरों को बधाई देते हुए कहा कि स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के हमारे समस्त कर्मचारियों को सुरक्षित कार्यप्रणाली पर ध्यान देते हुए ही उत्पादन को जारी रखना है। उन्होंने कहा हमारी पहली प्राथमिकता अपने कर्मचारियों की सुरक्षा है। आप लोगों ने अपनी उत्कृष्ट कार्य संस्कृति से चुनौतियों को अवसर में बदलकर कई कठिन कार्यो को अंजाम दिया है।
कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी (एचआर-स्टील जोन-2) श्री आर के ठाकुर ने किया तथा श्री पूरन लाल साहू ने आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।

▪️
संयंत्र सुरक्षा पर दो दिवसीय सुरक्षा मंथन बैठक का समापन : बैठक में सेल के विभिन्न संयंत्रों के 22 मुख्य सुरक्षा अधिकारी एवं वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी शामिल हुए

सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र तथा सेल सुरक्षा संगठन, रांची (एसएसओ) के सौजन्य से भिलाई निवास में विगत दिनों आयोजित दो दिवसीय सेल स्तरीय सुरक्षा मंथन कार्यक्रम के दूसरे दिन, विभिन्न संयंत्रों के कुल 22 वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कार्यपालक निदेशक (सेफ्टी सर्विसेस ऑर्गनाइजेशन) श्री अनूप कुमार द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों का अवलोकन किया गया। इनमें अग्निशमन विभाग, सुरक्षा उत्कृष्टता केंद्र, स्टील मेल्टिंग शॉप-3, ब्लास्ट फर्नेस-8, बीआरएम, यूआरएम सहित कई प्रमुख इकाइयाँ सम्मिलित रहीं।
उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में बीएसपी के सुरक्षा विभाग के सभी अधिकारी तथा सेल के विभिन्न संयंत्रों के 22 मुख्य सुरक्षा अधिकारी एवं वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी शामिल हुए।
कार्यक्रम का समापन संयंत्र की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता, उत्कृष्ट कार्य प्रणालियों के प्रोत्साहन, बीते वर्ष में सुरक्षा के क्षेत्र में हुए उल्लेखनीय कार्यों की समीक्षा तथा भविष्य की सुरक्षा रणनीतियों पर विस्तृत विचार-विमर्श के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा आत्ममंथन के साथ विभिन्न संयंत्रों द्वारा सुरक्षा से संबंधित प्रस्तुतीकरण भी प्रस्तुत किए गए।
समापन समारोह में महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा) श्री एस. के. अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (सेफ्टी सर्विसेस ऑर्गनाइजेशन) श्री अनूप कुमार के ने आमंत्रित अतिथियों को भिलाई इस्पात संयंत्र के सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग की ओर से स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
इस आयोजन का मूल उद्देश्य सुरक्षा संबंधी प्रभावी जानकारी एवं श्रेष्ठ कार्य प्रणालियों को आपसी संवाद के माध्यम से संयंत्र के समस्त कर्मचारियों तक पहुँचाना था।

▪️
राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 148वीं तिमाही समीक्षा [ई] बैठक सम्पन्न : बैठक की अध्यक्षता कार्यपालक निदेशक [मानव संसाधन] एवं कार्यकारी अध्यक्ष राजभाषा कार्यान्वयन समिति पवन कुमार ने की

भिलाई इस्पात संयंत्र, राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 148वीं तिमाही समीक्षा (ई) बैठक, दिनांक 28 अप्रैल 2025 को कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) एवं कार्यकारी अध्यक्ष, राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई इस्पात संयंत्र, श्री पवन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समस्त कार्यपालक निदेशकगण, मुख्य महाप्रबंधकगण, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन,) श्री संदीप माथुर, महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं जनसंपर्क), श्री अमूल्य प्रियदर्शी, उप महाप्रबंधक, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) सचिवालय, श्री राजीव कुमार तथा संयंत्र के सभी विभाग प्रमुखगण माननीय सदस्य के रूप में ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित थे।
कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), श्री पवन कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि कार्यालयीन कार्यों में हिंदी का शत-प्रतिशत प्रयोग, हमारा लक्ष्य है। हम छोटे-छोटे प्रयासों और छोटी शुरुआतों के माध्यम से हिंदी में काम करना आरंभ कर सकते हैं। आज टेक्नोलॉजी के दौर में हिंदी में काम करना अत्यंत सरल हो गया है, हमें हिंदी में काम करने हेतु टायपिंग के लिए टेक्नोलॉजी का हर संभव उपयोग करना चाहिए, वॉइस टायपिंग के आजकल बहुत से विकल्प उपलब्ध हैं। वॉइस टायपिंग की सहायता से हिंदी में टाइप करना आजकल बोलने जितना आसान हो गया है। अतः हम सभी हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करें और शत-प्रतिशत हिंदी में कामकाज के लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयत्न करें।
महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन, जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा) श्री सौमिक डे ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय दायित्वों के निर्वहन में भिलाई इस्पात संयंत्र सदैव ही अग्रणी रहा है, राजभाषा नीतियों का कार्यान्वयन हमारा राष्ट्रीय दायित्व है। हमें पूर्ण विश्वास है कि, सभी विभाग इस दिशा में अवश्य ही श्रेष्ठ प्रयासों के माध्यम से अपना योगदान देते रहेंगे।
उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन – राजभाषा) श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने विगत बैठक की कार्यसूची का अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, तत्पश्चात आगामी तिमाही की कार्यसूची का वाचन कर शत-प्रतिशत हिंदी में पत्राचार करने वाले विभागों का उल्लेख करते हुए आभार प्रदर्शन किया।

▪️
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में मनाया गया ‘सामग्री प्रबंधन दिवस’ : आयोजन में मुख्य महाप्रबंधक [एमएम] के.सी.मिश्रा, [मार्केटिंग] पी. सुब्बा राव और [एमएम] अयन कुमार मिश्रा उपस्थित हुए

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में मनाया गया सामग्री प्रबंधन दिवस’
सामग्री प्रबंधन दिवस’ के अवसर पर सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सामग्री प्रबंधन (एमएम) विभाग द्वारा इस्पात भवन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एमएम विभाग के प्रैक्टिसिंग सामग्री प्रबंधकों के साथ-साथ वित्त, सी एंड आईटी तथा इंडेंटिंग विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस आयोजन में प्रमुख रूप से मुख्य महाप्रबंधक (एमएम) श्री के.सी. मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक (मार्केटिंग) श्री पी. सुब्बा राव तथा मुख्य महाप्रबंधक (एमएम) श्री अयन कुमार मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाप्रबंधक (क्रय-यांत्रिक) श्री आर.के. दास के स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। अपने संबोधन में श्री दास ने सामग्री प्रबंधन के पेशेवर दृष्टिकोण तथा इस मुख्य परिचालन क्षेत्र में निरंतर विकास के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र के एमएम विभाग और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सामग्री प्रबंधन (आईआईएमएम) के बीच सहयोग को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि शैक्षणिक ज्ञान और क्षेत्रीय कार्यान्वयन के बीच निरंतर आदान-प्रदान के माध्यम से बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकें।
इसके पश्चात एमएम विभाग के अधिकारियों द्वारा एक रोचक एवं संवादात्मक क्विज़ का आयोजन किया गया, जिसका संचालन सुश्री यामिनी ताम्रकर ने किया। इस क्विज़ में सह-संचालक के रूप में श्री विकास सिन्हा, सुश्री श्रेया सेनगुप्ता तथा श्री स्टीविन जॉर्ज ने सहयोग दिया। क्विज़ में वरिष्ठ अधिकारीगण और अनुभाग प्रभारीगण ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रश्नोत्तरी का केंद्र बिंदु सामग्री प्रबंधन, क्रय एवं अनुबंध प्रक्रियाएँ तथा सामान्य व्यापार ज्ञान से संबंधित विषय रहे।
मुख्य वक्ता के रूप में निदेशक (कॉन्टिनेंटल लॉजिस्टिक्स) श्री सर्विल जैन ने ‘आयात प्रक्रियाओं’ पर एक ज्ञानवर्धक प्रस्तुति दी। श्री जैन ने सीमा शुल्क निकासी के लिए आवश्यक दस्तावेजों, विभिन्न प्रकार के बिल ऑफ लैडिंग, समुद्री कंटेनरों के प्रकार तथा अंतरराष्ट्रीय व्यापार में प्रचलित विभिन्न इन्कोटर्म्स पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने आवश्यक रिपोर्टों जैसे एसआईएमएस, बीआईएस तथा एनएफएमआईएमएस की समय पर प्रस्तुतियों के महत्व को भी रेखांकित किया।
इस सत्र का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सामग्री प्रबंधन (आईआईएमएम) के सहयोग से किया गया था। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाप्रबंधक (एमएम), बीएसपी तथा अध्यक्ष, आईआईएमएम श्री एम.के. कुलकर्णी एवं उपमहाप्रबंधक (एमएम), बीएसपी तथा आईआईएमएम समन्वयक श्री एस.के. प्रधान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ प्रबंधक (एमएम) तथा कोषाध्यक्ष, आईआईएमएम भिलाई शाखा श्री भूपेश चंदेल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

🟥🟥🟥

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़