- Home
- Chhattisgarh
- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने सत्य,अहिंसा और शांति का मार्ग दिखाया और देश की एकता और प्रगति के लिए सभी लोगो को उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है – सुश्री राजकुमारी दीवान
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने सत्य,अहिंसा और शांति का मार्ग दिखाया और देश की एकता और प्रगति के लिए सभी लोगो को उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है – सुश्री राजकुमारी दीवान
4 years ago
236
0
आज दिनांक-30 जनवरी 2021 को छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के पुण्य तिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। मान. उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान द्वारा इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी ने अपना संपूर्ण जीवन सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए अंग्रेजों की दासता से देश को आजाद कराया। आज हम उन्हीं के कारण स्वतंत्र भारत में अपने इच्छाओं के अनुरूप निवास कर रहें हैं। महात्मा गांधी ने देश के सभी हिस्से में जाकर लोगों को उनके हक एवं अधिकार के लिए जागृत किया। महात्मा गांधी सत्य एवं अहिंसा की प्रतिमूर्ति थे। उन्हें सत्-सत् नमन।
इस अवसर पर आयोग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।