- Home
- Chhattisgarh
- बिग ब्रेकिंग- इस हॉस्पिटल ने किया बड़ा ऐलान, अगर बेटी जन्मी तो निशुल्क होगा पूरा इलाज
बिग ब्रेकिंग- इस हॉस्पिटल ने किया बड़ा ऐलान, अगर बेटी जन्मी तो निशुल्क होगा पूरा इलाज
बेटी चाहे ऑपरेशन से हो या नार्मल, मिलेगा नि:शुल्क सुविधा
श्रीबालाजी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स का १२वां स्थापना दिवस पर डॉ. देवेन्द्र नायक ने की घोषणा
श्रीबालाजी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. देवेन्द्र नायक ने बडी घोषणा की है.
प्रदेश में बड़े निजी अस्पतालों में से एक श्री बालाजी सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल्स में बेटी के जन्म पर अस्पताल कोई भी चार्ज नहीं लेगा.
डॉ नायक ने कहा कि बेटी आपरेशन से हो या नार्मल गर्भवती महिला के परिजनों से फीस नहीं लिया जायेगा और गर्भवती महिला को पूरी सुविधा दी जाएगी यह सुविधा हर वर्ग के लिए एक समान है
डॉ नायक ने कहा कि श्री बालाजी हास्पिटल निजी चिकित्सा के क्षेत्र में मध्यभारत का सबसे बड़ा अस्पताल है और 11 वर्षों तक प्रदेशवासियों का पूरा प्यार मिला यही कारण है कि 12 वे स्थापना दिवस पर लोगों का ख्याल रखते हुए बेटी के जन्म पर परिजनों को नि:शुल्क सेवा का तोहफा दे रहा है। यह एक छोटा सा प्रयास है ताकि हम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के सपनों को साकार सके।
डॉ देवेंद्र नायक ने यह जानकारी दी है कि इस योजना का लाभ अगले 1 हफ्ते बाद से यानी 15 फरवरी 2020 से निरंतर जारी रहेगा. वहीं गर्भावस्था में टेस्ट के शुल्क में भी 50 प्रतिशत डिस्काउंट उपलब्ध होगा।