- Home
- Chhattisgarh
- पेंटिंग प्रदर्शनी
पेंटिंग प्रदर्शनी
●रायपुर में छाए भिलाई के कलाकार
●मंजू मिश्रा की पेंटिंग
●मंजू मिश्रा रायपुर में पदस्थ सत्येंद्र मिश्रा, अधीक्षक, केंद्रीय जीएसटी की धर्मपत्नी है
छत्तीसगढ़ । रायपुर । भिलाई की मंजू मिश्रा की पेंटिंग प्रदर्शनी रायपुर के कला प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। मैग्नेटो मॉल रायपुर में 10 से 14 फरवरी तक चल रही इस पेंटिंग प्रदर्शनी में मंजू मिश्रा ने कैनवस पर ऐक्रेलिक रंगों से अपनी रचनात्मकता और स्त्री मन की भावनाओं के उजास प्रतिबिंबित करने के प्रयास किए हैं। उनकी पेंटिंग्स में जहां स्त्री उन्मुक्त आकाश में विचरण करना चाहती है वही परंपराओं की बेड़ियों को भी उसने गहनों जैसे धारण कर रखा है।
इन पेंटिंग्स में स्त्री जीवन के कई शेड्स हैं।
मां ,बेटी,पत्नी, प्रेमिका, बहू के साथ सिर्फ औरत होने के अहसास को मंजू ने कैनवस पर खूबसूरती से उकेरा है। वाटर कलर द्वारा बनाए गए लैंडस्केप्स में उन्होंने प्रकृति और पर्यावरण का बेहद सार्थक चित्रण किया है।
गृहिणियों का प्रतिनिधित्व करती हुई मंजू मिश्रा ने यह साबित किया कि स्त्री जब चाहे अपने सपनों को पंख दे सकती है। अपने बचपन के शौक को उन्होंने लॉकडाउन के दौरान कैनवस पर उकेरना शुरू किया एवं कई पेंटिंग्स की श्रृंखला बना ली।
आज मैग्नेटो मॉल में चल रहे पेंटिंग एग्जीबिशन से उन्होंने साबित किया कि स्त्री चाहे तो अपने हुनर से अपना मनपसंद मुकाम पा सकती हैं ।
मैत्री कुंज,रिसाली निवासी मंजू मिश्रा रायपुर में पदस्थ श्री सत्येंद्र मिश्रा,अधिक्षक,केन्द्रीय जीएसटी की धर्मपत्नी है।
स्वयंसिद्धा ए मिशन की डायरेक्टर डॉ.सोनाली चक्रवर्ती, मनीषा अवस्थी, प्रिया तिवारी संजीत कौल, गौरव अवस्थी आदि शुभचिंतकों ने उनको अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है व इसे स्त्री सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय कदम बताया है।
इसी प्रदर्शनी में खैरागढ़ से फाइन आर्ट के छात्र श्री मनीष ताम्रकार जी की पेंटिंग्स भी अपना गहरा असर छोड़ रही है ।
मंजू मिश्रा जी के सहयोगी एवं एक निष्णात पेंटर मनीष अधिकतर पोट्रेट पर फोकस करते हैं ।
मानव मुख की अभिव्यक्तियों को जस का तस उतारने में इन्हें महारत हासिल है।
सुधि दर्शकों ने दोनों कलाकारों की पेंटिंग्स की भूरी भूरी प्रशंसा की है।
[ ●न्यूज़ डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह, रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●●. ●●●. ●●●.