- Home
- Chhattisgarh
- साहित्यिक आयोजन
साहित्यिक आयोजन
●धर्मनगरी डोंगरगढ़ में काव्य गोष्ठी
●साहित्य प्रवाह समिति,डोंगरगढ़ के सौजन्य से
●विशेष उपस्थिति- नंदकिशोर गुप्ता, ओमप्रकाश साहू ‘अंकुर’, श्रीमती सबा खान
●संचालन, राजकुमारी जैन
छत्तीसगढ़ । डोंगरगढ़ । बसंत पंचमी के पावन अवसर पर साहित्य प्रवाह समिति डोंगरगढ़ के बैनर तले कवयित्री श्रीमती शैल शर्मा के निवास में सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुणवंत भीवगढ़े, सेवानिवृत्त अधिकारी, रेलवे एवं अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष नंद किशोर गुप्ता ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में साकेत साहित्य परिषद् सुरगी के पूर्व अध्यक्ष एवं पुरवाही साहित्य समिति पाटेकोहरा विकासखंड छुरिया के संयोजक ओमप्रकाश साहू अंँकुर एवं श्रीमती सबा खान कवयित्री डोंगरगढ़ की उपस्थिति रही. उपस्थित रचनाधर्मियों ने ज्ञान दायिनी माँ शारदे को नमन किया. वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती राजकुमारी जैन के सफल संचालन में सर्वप्रथम गीतकार अमृत दास साहू ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया. काव्य गोष्ठी में गीत, गजल ,छंद बद्ध रचना के साथ ही छंद मुक्त रचनाओं का पाठ किया गया. काव्य पाठ करने वालों में तजिंदर सिंह भाटिया, नंद किशोर गुप्ता, बलबीर सिंह भाटिया, ओमप्रकाश साहू अंँकुर, श्रीमती शैल शर्मा, श्रीमती राजकुमारी जैन, श्रीमती सबा खान, मुकेश हाड़गे, गुलशन बालाघाटी, अमृत दास साहू, दीपक गाजीपुरी सम्मिलित है.
[ ●न्यूज़ डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]
●●●. ●●●. ●●●.