- Home
- Chhattisgarh
- राम चरित्र मानस दर्पण की तरह है जिससे हम संस्कारवान समाज का निर्माण कर सकते हैं – सुश्री राजकुमारी दीवान
राम चरित्र मानस दर्पण की तरह है जिससे हम संस्कारवान समाज का निर्माण कर सकते हैं – सुश्री राजकुमारी दीवान
त्रि दिवसीय मानस गान सम्मेलन ग्राम देवरी भखारा के शुभारंभ एवं दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुश्री राजकुमारी दीवान उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के अध्यक्षता श्रीमती शारदा साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद विशिष्ट अतिथि माननीय श्री गोविंद साहू भारत नाहर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी श्री दयाराम साहू सचिव जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी संतोष साहू जनपद सदस्य कुरूद विनोद साहू पूर्व नगर पंचायत भखारा श्रीमती संतोषी निषाद हरिश्चंद्र बस सरपंच ग्राम पंचायत देवरी श्रीमती उत्तरा चंद्राकर उप सरपंच देवरी देवकी यादव पंच श्रीमती रेखा बाई थानेश्वर बस सुमन साहू रामायण आ जाओ समिति एवं समस्त ग्रामवासी की उपस्थिति में रामायण प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर अतिथियों के द्वारा किया गया श्री गोविंद साहू ने राम के चरित्र को अपने जीवन में उतारने एवं आत्मसात करने के साथ-साथ अध्यात्म और धर्म से जुड़े रहने की बात कही मुख्य अतिथि की आसंदी से सुश्री राजकुमारी दीवान ने कहा कि राम चरित्र मानस दर्पण की तरह है जिससे हम संस्कारवान समाज का निर्माण कर सकते हैं इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष शारदा साहू भरत नाहर दयाराम साहू संतोष साहू आदि जनों ने संबोधित किया कार्यक्रम को सफल बनाने आयोजक समिति के पदाधिकारी के साथ-साथ ग्राम की माता बहने बड़ी संख्या में तन मन धन से जुटे हुए हैं 3 दिनों तक चलने वाली रामकथा रसधार में दूरदराज के लगभग 25 30 मानस मंडलिया हिस्सा ले रही है जिनके लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था ग्राम वासियों ने किया है अंत में अतिथियों का आभार प्रदर्शन उपसरपंच श्रीमती उत्तरा चंद्राकर ने किया