- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज
■छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव, मार्च-2921 को.
■निर्वाचन पदाधिकारी- गिरीश बंसल,देविंदर सिंह भाटिया,बंसी अग्रवाल, शिवराज शुक्ला, अनील अग्रवाल, संजय शर्मा, दिलीप अग्रवाल.
■कुल मतदाता-3101
छत्तीसगढ़ । छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के त्रैवार्षिक चुनाव माह मार्च 2021 में होने जा रहे हैं कोविड-19 देखते हुए इस बार मतदान पांच चरणों में अलग-अलग जिलों में संपन्न होगा दिनांक 13 मार्च दिन शनिवार के द्वितीय चरण के अंतर्गत दुर्ग व बेमेतरा जिले का मतदान भिलाई स्थित अग्रसेन भवन सेक्टर 6 में होगा मतदान कराने हेतु श्री गिरीश बंसल के नेतृत्व में निर्वाचन अधिकारी सर्व श्री देविंदर सिंह भाटिया, बंसी अग्रवाल, शिवराज शुक्ला , अनील अग्रवाल , संजय शर्मा एवं दिलीप अग्रवाल निरंतर तैयारियों में सक्रिय है जहां 3101 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे दुर्ग जिले के अंतर्गत 2937 मतदाता जिसमें भिलाई, अहिवारा , भिलाई 3 , चरोदा, कुम्हारी ,उतई श्रेत्र से 1937 एवं दुर्ग क्षेत्र में दुर्ग धमधा व पाटन से 1000 मतदाता है। इसी प्रकार बेमेतरा , बेरला साजा व खान समटिया के कुल 164 मतदाता होंगे । श्री गिरीश बंसल व उनके साथी चुनाव अधिकारियों ने जानकारी दी कि कुल मिला कर 15 मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं जिसमें भिलाई क्षेत्र हेतु 9 दुर्ग क्षेत्र हेतु 5, बेमेतरा क्षेत्र के लिए १ मतदान केंद्र अग्रसेन भवन सेक्टर 6 में बनाया जा रहा है।
श्री शिवराज शुक्ला ने बताया कि कोविड के नियमों का पूरा पालन हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है मतदान हेतु बूथों पर प्रवेश व निकासी की अलग-अलग व्यवस्था की जा रही है शासन द्वारा निर्धारित परिचय पत्र मतदाता को दिखाने पर एवं मास्क पहन कर ही भवन में मतदान हेतु प्रवेश दिया जावेगा । श्री बंसी अग्रवाल एवं श्री अनिल अग्रवाल ने कहा कि मतदाताओं के अलावा अन्य किसी को मतदान केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी भवन में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की समुचित व्यवस्था की जा रही है । श्री संजय शर्मा और श्री दिलीप अग्रवाल ने बताया कि शासकीय नियमानुसार भवन के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का चुनाव प्रचार प्रतिबंधित रहेगा । मतदाताओं की गाड़ियों के पार्किंग हेतु नजदीक में ही आर्य समाज भवन में, गुरु नानक साहिब स्कूल के मैदान में व्यवस्था रहेगी साथ ही पुलिस ग्राउंड सैक्टर 6 कोतवाली के पास मैदान हेतु प्रयासरत है। जहां से एक रास्ता सीधा मतदान केंद्र अग्रेसन भवन के सामने निकलता है । बुजुर्ग मतदाताओं के लीये सीधे पार्किंग स्थल से मतदान केंद्र आने जाने हेतु ई-रिक्शा की निशुल्क व्यवस्था की जावेगी। श्री देविंदर सिंह भाटिया ने भिलाई मे प्रथम बार दुर्ग, बेमेतरा जिले क्षेत्र के लिए मतदान केंद्र बनाये जाने पर मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा अपने मतों का प्रयोग कर शासन के नियमानुसार एवं कोविड (SOP) का पूर्णता पालन करते हुए सहयोग प्रदान करने की अपील की है। प्रत्याशियों से भी पूर्ण सहयोग की अपेक्षा है।
[ ●न्यूज़ डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●● ●●●