- Home
- Chhattisgarh
- जीई फाउंडेशन की स्मारिका ‘उड़ान’ का विमोचन
जीई फाउंडेशन की स्मारिका ‘उड़ान’ का विमोचन
■सामाज़िक संस्था ‘जीई फाउंडेशन’ की स्मारिका ‘उड़ान’ का विमोचन.
■स शस्त्र सीमा बल के उपमहानिरीक्षक वी.विक्रमन ने ‘उड़ान’ का विमोचन किया.
■विशेष उपस्थिति- सतीश कुमार वाजपेयी, ए के ठाकुर.
छत्तीसगढ़ । भिलाई । सामाजिक संस्था गोल्डन एंपथी (जीई) फाउंडेशन की स्मारिका ‘उड़ान’ के 5 वें संस्करण का विमोचन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के उपमहानिरीक्षक वी. विक्रमन ने अपने कार्यालय में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में किया। इस मौके पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) भिलाई स्टील प्लांट के कमाण्डेन्ट सतीश कुमार बाजपेयी और एसएसबी के कमांडेंट एके ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद थे।
विमोचन के दौरान डीआईजी विक्रमन ने जीई फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह यह संस्थान मानसिक-शारीरिक रूप से नि:शक्त बच्चों के कल्याण एवं समाज के वंचित तबके के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, उसका सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। सीआईएसएफ के कमांडेंट बाजपेयी ने फाउंडेशन के कार्यों की जानकारी ली और भविष्य में भी इसी तरह कार्य करते रहने शुभकामनाएं दी। एसएसबी के कमांडेंट एके ठाकुर ने फाउंडेशन को शुभकामनाएं देते हुए बल के कार्यों से उपस्थित लोगों को रूबरू कराया। उन्होंने बताया कि बल के उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए इसे ‘स्पेशल सर्विस ब्यूरो’ भी कहा जाता है, जो एसएसबी परिवार के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर फाउंडेशन के और से सुरेश कुमार, शैलेश कुमार, प्रदीप पिल्लई, रवि कुमार,डॉ ज्योति पिल्लई मृदुला शुक्ला, पूजा तिवारी,अनुपमा मेश्राम,स्वाति पंडवार, सुरेखा सुरेश,प्रकाश देशमुख, नवीन साहू और लवीना देवांगन सहित अन्य लोग मौजूद थे।
[ ●न्यूज़ डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●● ●●●