- Home
- Chhattisgarh
- चेम्बर चुनाव-2021
चेम्बर चुनाव-2021
■छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव-2021.
■मुख्य निर्वाचन अधिकारी-शिवराज भंसाली.
■निर्वाचन अधिकारी-प्रकाश चंद्र गोलछा, बालकृष्ण दानी,रमेश गांधी,मनमोहन अग्रवाल, के.सी.माहेश्वरी, विजय जैन,महावीर तालेड़ा, अनिल जैन कुचेरिया.
■मुख्य निर्वाचन नियंत्रक-एस. एस. कर.
■निर्वाचन प्रक्रिया एवं नाम वापसी के पश्चात अधिकृत प्रत्याशी यों की सूची.
छत्तीसगढ़ । रायपुर जिले सहित प्रदेश के कुल 14 प्रत्याशियों के नाम वापसी पश्चात अधिकृत प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली, निर्वाचन अधिकारी –प्रकाशचन्द गोलछा, बालकृष्ण दानी, रमेश गांधी, मनमोहन अग्रवाल, के.सी.माहेश्वरी, विजय जैन, महावीर तालेड़ा, अनिल जैन (कुचेरिया), मुख्य निर्वाचन नियंत्रक–एस.एस.कर, की उपस्थिति में चेम्बर चुनाव-2021 हेतु नाम वापसी के पश्चात आज 27 फरवरी 2021, शनिवार को दोपहर 2 बजे तक प्रदेश महामंत्री पद हेतु-1, रायपुर जिले के उपाध्यक्ष पद हेतु -1, मंत्री पद हेतु-1, शेष अन्य जिलों के उपाध्यक्ष पद हेतु-5, मंत्री पद हेतु-6, इस प्रकार कुल 14 प्रत्याशियों के द्वारा अपना नाम वापस लिया गया। नाम वापसी के पश्चात् अधिकृत प्रत्याशियों की सूची आज शाम 5 बजे चेम्बर कार्यालय-चौ.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में सूचना-फलक पर चस्पा किया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली एवं निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचन्द गोलछा ने आगे बताया कि जिन प्रत्याशियों के द्वारा नाम वापस लिया गया उनका विवरण निम्नानुसार है :
प्रदेश महामंत्री पद हेतु-अजय अग्रवाल । रायपुर जिला उपाध्यक्ष पद हेतु-राकेश कुमार ओचवानी। रायपुर जिला मंत्री पद हेतु-अजय तनवानी। महासमुंद जिला उपाध्यक्ष पद हेतु-लक्ष्मीकांत अग्रवाल, मंत्री पद हेतु-अशोक चौरड़िया। रायगढ़ जिला मंत्री पद हेतु-राजकुमार तेजवानी। सरगुजा जिला उपाध्यक्ष पद हेतु-गोपाल अग्रवाल, मुकेश कुमार अग्रवाल, मंत्री पद हेतु-बजरंग लाल गोयल, राजेश अग्रवाल । बेमेतरा जिला उपाध्यक्ष पद हेतु-चंदन सोनी, केशवदास मोटवानी, मंत्री पद हेतु – अजय ठाकुर, राजेश जैन । उन्होंने आगे बताया कि नाम वापसी पश्चात –प्रदेश अध्यक्ष पद हेतु-अमर पारवानी, योगेश अग्रवाल । प्रदेश महामंत्री पद हेतु- -अजय भसीन, राजेश वासवानी। प्रदेश कोषाध्यक्ष पद हेतु-निकेश बरड़िया, उत्तम गोलछा। उपाध्यक्ष रायपुर जिला-आलोक सिंह, अमृत लाल पटेल, अश्वनी विग, चंदर विधानी, हरख मालू, हीरा माखीजा,कन्हैयालाल गुप्ता, महेश दरयानी, मनोज कुमार जैन, नरेन्द्र हरचंदानी, प्रकाश लालवानी, पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा, राजकुमार तारवानी (राजू भाई तारवानी), सुभाष अग्रवाल, टी.श्रीनिवास रेड्डी, वासुदेव जोतवानी।
मंत्री रायपुर जिला-आकाश धावना, दिनेश पटेल, गिरीश भाई पटेल, जितेन्द्र गोलछा(जैन),लोकेश जैन, लोकेश साहू, निलेश मूंदड़ा, पी.किरण कुमार आचार्य, प्रशांत गुप्ता, राजेन्द्र खटवानी, राजेश गुरनानी, राजेश सेतपाल, राकेश वाधवानी, सतीश बागड़ी, सुदेश मध्यान, सुखदेव सिंह सिद्धू, शंकर बजाज । जांजगीर-चांपा जिला उपाध्यक्ष सुनील सोनी, शंकर लाल अग्रवाल,
मंत्री मनोज धामेचा,सतीश कुमार अग्रवाल ।
महासमुंद जिला उपाध्यक्ष भूपेश कुमार पोपट, मुकेश अग्रवाल,
मंत्री जितेन्द्र कुमार चंद्राकर, संजय अग्रवाल ।
बलौदाबाजार-भाटापारा जिला उपाध्यक्ष-गिरधर गोविंदानी, नानक राम गिदवानी,
मंत्री- लक्ष्मीनारायण सोनी, सुभाष भट्टर | कोरिया जिला उपाध्यक्ष-कमल केजरीवाल, पंकज जैन, श्यामसुंदर पोद्दार,
मंत्री-संजीव कुमार ताम्रकार, शैलेष जैन। दुर्ग जिला उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला, विनीत कुमार जैन,
मंत्री अशोक राठी, दर्शन लाल ठाकवानी। राजनांदगांव जिला उपाध्यक्ष अनिल बरड़िया, हंसमुख भाई रायचा,
मंत्री-अमर लालवानी, राजेश माखीजा। भिलाई जिला उपाध्यक्ष-महेश कुमार बंसल, प्रमोद अग्रवाल,
मंत्री अशोक दलवानी, मनोज बख्यानी। कांकेर जिला उपाध्यक्ष राधाकृष्ण मोटवानी, मंत्री-स्वपन बोस । बालोद जिला उपाध्यक्ष-स्वाधीन जैन, मंत्री-अमित कमार कुकरेजा। रायगढ़ जिला उपाध्यक्ष-सुशील रामदास अग्रवाल, तरूण अग्रवाल,
मंत्री-अमित कुमार रतेरिया, शक्ति अग्रवाल । बिलासपुर जिला उपाध्यक्ष-कल्याणदास लालवानी, नवदीप सिंह अरोरा,
मंत्री-अनिल वाधवानी, राजेश कुमार गंगवानी, रमेश वाधवानी। गरियाबंद जिला उपाध्यक्ष-जगन्नाथ साहू, लालचंद मेघवानी, मंत्री-अरेन्द्र पहाड़िया,विनय पांडेय । धमतरी जिला उपाध्यक्ष-रामचंद वाधवानी, मंत्री-धनराज जैन । मुंगेली जिला उपाध्यक्ष दिनेश सोनी, प्रेम आर्य, मंत्री-आशीष तिवारी, प्रवीण वैष्णव । कोरबा जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल, मंत्री-मुकेश कसेर, परमानंद अग्रवाल । दंतेवाड़ा जिला उपाध्यक्ष- ओम प्रकाश सोनी, सतीश प्रेमचंदानी, मंत्री हरीश शर्मा, विक्रम अग्रवाल ।
आज दिनांक 27 फरवरी, 2021, शनिवार को चुनाव कार्य सुचारू रूप से संचालित करने हेतु रायपुर जिले एवं अन्य बाहर जिलों के निर्वाचन अधिकारियों की बैठक दोपहर 12 से 3 बजे तक चौ. देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में आयोजित हुई। बैठक में निर्वाचन अधिकारीभिलाई से गिरीश बंसल ,देविंदर सिंह भाटिया,दिलीप अग्रवाल, बिलासपुर से-संजय मित्तल, घनश्याम दास लालवानी (सी.ए.), रमेश वाधवानी, छेदीलाल सराफ, राजनांदगांव से राजकुमार शर्मा (एडवोकेट), धमतरी से निर्मल बरड़िया, प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव-2021 के लिये नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण आज दिनांक 27 फरवरी 2021 को चेम्बर कार्यालय बाम्बे मार्केट, रायपुर में दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक वेबिनार आयोजित की गई। लगभग 125 स्थानीय पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारीगण प्रत्यक्ष रूप से प्रशिक्षण हेतु चेम्बर कार्यालय में उपस्थित हुए। कार्यशाला में एच.एस.कर मुख्य निर्वाच नियंत्रक, एम.आर.सावंत, प्राचार्य, जे.एन.पांडेय हायर सेकेंडरी स्कूल, एल.डी.दुबे, डायरेक्टर हरिशंकर एजुकेशन सोसायटी, विजय कुमार खंडेलवाल, प्राचार्य, शासकीय जे.आर.दानी कन्या शाला, दीपांकर भैमिक, असिसटेंट प्रोफेसर, एस.सी.ई.आर.टी, शंकरनगर रायपुर चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिये। कार्यशाला का संचालन के.सी.माहेश्वरी ने किया।
दिनांक 01 मार्च 2021 सोमवार को शाम 4 बजे तक पेनल द्वारा अधिकृत प्रत्याशी की सूची जमा करना होगा तथा दिनांक 02 मार्च 2021, मंगलवार को दोपहर 2 बजे प्रत्याशियों की घोषणा व चुनाव चिन्ह का आबंटन एवं प्रकाशन किया जायेगा।
.[ ●प्रकाशचंद गोलछा, निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्राप्त समाचार की रिपोर्ट. ●’छत्तीसगढ़ आसपास’,प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह, रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●● ●●●