- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग, बिछड़ा बच्चा, तो हथिनी ने मचाया आतंक कई लोगों को कुचला, देखें वीडियो
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग, बिछड़ा बच्चा, तो हथिनी ने मचाया आतंक कई लोगों को कुचला, देखें वीडियो
4 years ago
201
0
जंगल से सांरगढ़ ब्लाक में हथिनी और उसका बच्चा भटकते हुए आए थे और बीच में ही किसी गांव में हथिनी और हथिनी का बच्चा एक दूसरे से बिछड़ गए। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे से बिछड़ने के बाद हथिनी ने आस पास आतंक मचाना शुरू कर दिया है। उस हथिनी ने अभी तक तीन लोगों को कुचल चुकी है । कुछ ग्रामीणों ने महिला को कुचलते हुए वीडियोंं भी बनाया है। पूरी घटना सांरगढ़ के केदारडेम के पास की है। आस पास के लोगो में इस पूरी घटना से खासी दहशत है।
ग्रामीणों और कुछ समितियों द्वारा वन विभाग को भी सूचना दी गई है।.
chhattisgarhaaspaas
Previous Post छालीवुड आसपास