- Home
- Chhattisgarh
- को वैक्सीन -छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा-पहले टीका मैं लगवाऊंगा.
को वैक्सीन -छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा-पहले टीका मैं लगवाऊंगा.
■को-वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के नतीज़े आये.
■केंद्र सरकार ने ‘कोविड-19’ टीका लगवाने सम्बन्धी समय की बाध्यता को हटाया.
■81 फ़ीसदी प्रभावी.
छत्तीसगढ़ । कोविड-19 का टीका बनाने वाली कम्पनी भारत बायोटेक ने कहा कि उसका कोरोना वायरस रोधी टीका तीसरे चरण के चिकित्सीय परीक्षण में अंतरिम रूप से 81 प्रतिशत प्रभावकारी दिखा. हैदराबाद की इस कम्पनी ने कहा कि उसके तीसरे चरण के परीक्षण में 25,800 वयक्ति शामिल हुये.
इसे भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के सहयोग से सम्पन्न किया गया. भारत बायोटेक के चैयरमेन औऱ प्रबंध निदेशक कृष्णा एलल्ला ने कहा- ‘कोरोना वायरस के खिलाफ हमारी लड़ाई औऱ वैक्सीन/टीका की खोज़ में विज्ञान के लिए एक ऐतिहासिक दिन है’. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा-कि पहले मैं टीका लगवाऊंगा. ।
[ ●समाचार डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]