- Home
- Chhattisgarh
- महिला दिवस






महिला दिवस
■महिला दिवस पर कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान.
■आयोजन-जायसवाल निक्को इंडस्ट्रीज, रायपुर.
■मुख्यातिथि, धरसींवा विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा.
छत्तीसगढ़ । राजधानी । रायपुर राजधानी के जायसवाल निक्को इंडस्ट्रीज द्वारा आज महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कोरोना काल मे महिलाओं द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं साथ ही साथ सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान की वहीं महिला दिवस के अवसर पर विधायक श्रीमती शर्मा ने निक्को इंडस्ट्रीज को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को पूरे भारत मे मनाया जाता है,उन्होंने कहा कि इस देश की महिला आज देश मे ही नही अंतरिक्ष मे भी भारत का नाम बढ़ा रहीं हैं,इस देश की महिला आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं जिससे देश मजबूत हो रहा है। इस आयोजन में मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में निक्को कंपनी के समस्त स्टाफ के साथ साथ धरसीवां के स्थानीय नागरिकों सहित महिलाएं उपस्थित रही।
[ ●समाचार डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]
◆◆◆ ◆◆◆ ◆◆◆
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)



ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़