- Home
- Chhattisgarh
- अक्षरदीप संस्था
अक्षरदीप संस्था
■अक्षरदीप संस्था के तत्वावधान में मनाया गया ‘नारी सशक्तिकरण दिवस’.
■ विशेष उपस्थिति- एएसपी निवेदिता पाल, मनोविश्लेषण डॉ. श्रुति खरे,रत्ना जीवनमल.
■सरस्वती वंदना प्रस्तुति- स्वर्णलता त्रिवेदी, वर्षा शर्मा.
■स्वागत गीत-किरण डिसूजा.
■आशीर्वचन-साहित्यकार बलदेव भारती.
■संचालन-प्रीति शाह,स्वर्णलता त्रिवेदी, कविता शर्मा.
■आयोजन संयोजिका-वंदना गोपाल शर्मा ‘शैली’.
■सम्मानित महिलाएं- बबिता केसरवानी, सेठी दीदी,विंध्या भाभी,मेघा वर्मा, पुष्पा हवलदार, अन्नपूर्णा पवार,लक्ष्मी पांडे,स्नेह प्रभा शर्मा, कु.मुस्कान, ममता तिवारी,खुशबू शर्मा, सरस्वती, वृंदा बहन,संतोषी, गायत्री आडिल, सुशीला सोनी,निर्मला जसवानी, कुंती साहू,मुन्नी दाई,पुन्नी,पुष्पा सब्जीवाला,शतरूपा, जाह्नवी, दीपिका सदनंदिनी वर्मा,अंजू गुप्ता, शीलू छाबड़ा, बंटी शर्मा, औऱ खुशबू तिवारी.
छत्तीसगढ़ । नारी सशक्तिकरण दिवस आज अक्षरदीप संस्था के बैनर तले मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ए एस पी निवेदिता पॉल, मनोविश्लेषक डॉ.श्रुति खरे(राजनांदगांव)और श्रीमती रत्ना जीवनमल रहीं।
अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करने के पश्चात श्रीमती स्वर्णलता त्रिवेदी और श्रीमती वर्षा शर्मा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। और स्वागत गीत श्रीमती किरण डिसूजा ने अपनी सुमधुर वाणी में गाया।
कला, संस्कृति , संगीत,शिक्षा साहित्य, खेल, चिकित्सा,समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी हमारी जांबाज़ महिलाओं का सम्मान किया गया।
इस वर्ष लॉकडाउन के समय जिन्होंने विशेष सेवा दी उन्हें विशेष सम्मान दिया गया है।
जिन्हें सम्मानित हो किया गया वे सर्वश्रेष्ठ नाम है….
बबीता केसरवानी,सेठी दीदी,विंध्या भाभी,मेघा वर्मा,पुष्पा हवलदार , अन्नपूर्णा पवार,लक्ष्मी पांडे,श्री मती स्नेह प्रभा शर्मा,कु.मुस्कान,
श्रीमती ममता तिवारी
खुशबू शर्मा,सरस्वती,
वृंदा बहन,संतोषी,
गायत्री ऑडिल,सुशीला सोनी,निर्मला जसवानी
कुंती साहू,मुन्नी दाई
पुन्नी और पुष्पा सब्जीवाली,शतरूपा , जहान्वी,
दीपिका सदानंदिनी वर्मा
अंजू गुप्ता,शीलू छाबड़ा,बंटी शर्माऔर खुशबू तिवारी को सम्मानित किया गया।
अपने अतिथियों में रत्नाना जीवनमल जी ने महिलाओं की शिक्षा पर महत्वपूर्ण प्रकाश डालें,डॉ.श्रुति खरे ने महिलाओं की मन:स्थिति व गृहस्थ आचरण संबंधी मनोविज्ञान पर चर्चा की ।
मुख्य अतिथि की आसंदी पर विराजित ए एस पी निवेदिता पाल जी ने बालिकाओं की सुरक्षा पर चिंतन किया, साथ ही मीडिया का बच्चों पर प्रभाव पर महत्वपूर्ण चर्चा की।
कार्यक्रम में ही आमंत्रित नगर के वरिष्ठ साहित्यकार बलदेव भारती सर जी ने हम महिलाओं को अपने आशीर्वचनों से अनुग्रहित किया।
मंच का कुशल संचालन काव्यात्मक शैली में श्रीमती प्रीति शाह , श्रीमती स्वर्णलता त्रिवेदी व श्रीमती कविता शर्मा व आयोजन संयोजिका श्रीमती वंदनागोपाल शर्मा “शैली” ने किया!श्रीमती अनिता सोनी जी और रानू आलोक शर्मा ने भी सहयोग दिया ।
नारी सशक्तीकरण दिवस अवसर पर सर्व ब्राह्मण महिला समाज केसरवानी समाज ,गुप्ता समाज, माहेश्वरी समाज, गुजराती समाज,अग्रवाल समाज,सिक्ख वह सिंधी समाज व सभी वर्ग की महिलाएं व शैक्षणिक संस्थानों से जुड़ी महिलाएं भी उपस्थित रही।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर अक्षरदीप के संरक्षक बाबूजी राधेश्याम जी शर्मा और नगर के वरिष्ठ साहित्यकार बलदेव भारती सर जी ने महिलाओं को बधाई प्रेषित की है।
[ ●समाचार डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]
◆◆◆ ◆◆◆ ◆◆◆