- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति,राजनांदगांव
छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति,राजनांदगांव
■छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति औऱ नगर-निगम राजनांदगांव के संयुक्त तत्वाधान में ‘महिला दिवस’.
■विशेष उपस्थिति- हेमा देशमुख महापौर.
■महिलाएं ठान लें तो सफलता क़दम चूमती है-हेमा देशमुख.
■संचालन-शैलेष गुप्ता, गजेन्द्र हरिहारणों ‘दीप’.
■आभार-आत्माराम कोशा ‘अमात्य’.
छत्तीसगढ़ । राजनांदगांव । अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति-जिला ईकाई व नगर-निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नारी गरीमा पर आयोजित साहित्यिक आयोजन एवं महिला सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि महापौर हेशा देशमुख ने महिलाओ की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि महिलाओ के लिए कोई भी काम नामुमकिन नही… एक बार वह ठान ले तो सफलता उनके कदम चूमती है । निगम सभागार में आयोजित साहित्य समिति के इस महिला सम्मान कार्यक्रम में साहित्य समिति की ओर से सम्मानित श्रीमति देशमुख अपने सम्मान से अभिभूत होते हुए इस तरह गा उठी ‘‘तोर पीरा मोर हे, मोर पीरा तोर हे, एला हम समझ गेन त… सब्बो छत्तीसगढ़ीया मोर हे । साहित्य समिति के इस आयोजन में उपस्थित बड़ी संख्या मे महिलाएं एवं कवि /साहित्यकारो को उन्होने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर नारी गरिमा पर आयोजित काव्य स्पर्धा में प्रतिभागियो ने हिन्दी व छत्तीसगढ़ी में एक से बढक़र एक रचनाए पढ़ी जिसमे श्रेया चेतवानी व राजकुमार चौधरी प्रथम आंकाक्षा व रमेश मंडावी द्वितीय तथा आशा नसीने व युनुस अजनवी तृतीय स्थान पर रहे । जिन्हे साहित्य समिति की ओर से शाल श्रीफल मोमेेंटो व प्रशस्ति पत्र सहित नगद पुरस्कार राशि से सम्मनित किया गया । समिति के अध्यक्ष श्री कोशा ने इस अवसर पर नारी के दूसरा पहलु को उजागर करने वाली रचना – ‘नारी से बढ़ के हावे नारीपन’ का सस्वर पाठकर महौल मे तंरगता लाई वही गिरीश ठक्कर ने व्यंग्य रचना का पाठ कर लोगो को गुदगुदाया ।
दो सत्रो में आयोजित इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवयित्री व साहित्यकार श्रीमती सरला शर्मा जी (दुर्ग) थी कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवाकांत तिवारी, (जिला अध्यक्ष कांग्रेस साहित्य एवं सांंस्कृति प्रकोष्ठ ) दुर्ग ने की वही विशेष अतिथि के रूप मे प्रदेश भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष एवं ओजस्वी कवि-शशिकांत द्विवेदी उपस्थित रहेे । मुख अतिथि के हाथो माँ सरस्वती पूजन पश्चात प्रारंभ हुए नारी गरिमा पर आधारित काव्य-पठन स्पर्धा में हिन्दी व छत्तीसगढ़ी के २५ कवि/रचनाकारो ने भाग लिया । स्पर्धा कार्यक्रम के निर्णायक वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. संतराम देशमुख ‘विमल’ (दुर्ग) डॉ. दादू लाल जोशी ‘फरहद’ (सोमनी) व कुबेर साहू (भोडिय़ा) थे । दूसरे सत्र के महिला सम्मान आयोजन में मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती देखमुख के हाथो नगर की समाज सेवी एवं अधिवक्ता श्रीमती शारदा तिवारी भाजपा नेत्री, डॉ. रेखा मेश्राम, साहित्यकार श्रीमती सरला शर्मा शिक्षाविद श्रीमती नंदा देशमुख कबड्डी खिलाड़ी सुश्री छाया चन्द्रवंशी छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री व लोक कलाकार श्रीमती ज्योति पटेल लोकगायिका श्रीमती संगीता साहू (धरोहर) व वाद-विवाद स्पर्धा मे प्राय: प्रथम आने वाली सुश्री श्रेया चेेतवानी को स्मृति चिन्ह व शाल श्री फल से सम्मनित हुई । इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के हाथो नव लोकांचल गीत संग्रह तथा ‘‘अनमोल दावा’’काव्य संग्रह का विमोचन किया गया । कार्यक्रम के वयोवृद्ध साहित्यकार बंशीलाल जोशी ‘गुरूजीय’ (सिंघोला) पत्रकार अंकालु साहु सहित काव्य स्पर्धा के निर्णायक गण भी शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित हुए ।
कार्यक्रम के नारी गरिमा पर आधारित रचनाओ का श्रीमती शोभारानी चौरसिया अनिता जैन सहित राजेश सोनी रूपल साहू बंशीलाल जोशी अमृतदास साहु महेन्द्र बघेल विरेन्द्र तिवारी, गजेन्द्र हिरहारनो राजेश जगने, बलराम सिन्हा, आनंद राम साहू, देवलाल सिन्हा, संतोष साहु, नंदकुमार साहू आदि ने पाठ किया । कार्यक्रम का ओजस्वी संचालन शैलेष गुप्ता व गजेन्द्र हरिहारणो ‘दीप’ ने किया । निगम के सहयोग से आयोजित इस नारी गरिमामयी कार्यक्रम में साहित्य समिति के जिला अध्यक्ष आत्माराम कोशा ‘अमात्य’ गिरीश ठक्कर ‘स्वर्गीय’ संरक्षक आचार्य सरोज द्विवेदी एच एल बोरकर पवन यादव ‘पहुना’ लोकगायिका सुश्री प्रतिमा गोडिय़ा, लोक कलाकार गोपी पटेल माधुरी जैन, अमित नसीने, पद्म शर्मा लखन लाल साहु, कुलेश्वर साहू, के अलावा निगम के संजीव मिश्रा, यु.के. रामटेके, हरिशंकर शर्मा, राव वैष्णव, पवन कुर्रे, धन्नालाल, मनोहर साहु सहित अन्य निगम कर्मी व बड़ी संख्या मे कला साहित्य अनुरागीजन उपस्थित थे कार्यक्रम मे महापौर सहित समस्त उपस्थित जनो का आभार प्रदर्शन समिति के जिला अध्यक्ष आत्माराम कोशा ‘अमात्य’ ने किया।
[ ●समाचार प्रस्तुति ‘छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति,राजनांदगांव इकाई के प्रचार सचिव पवन यादव. ]
◆◆◆ ◆◆◆ ◆◆◆