• Chhattisgarh
  • समग्र ब्राह्मण परिषद, छत्तीसगढ़

समग्र ब्राह्मण परिषद, छत्तीसगढ़

4 years ago
191

■समग्र ब्राह्मण परिषद, छत्तीसगढ़ द्वारा महाशिवरात्रि पर सहस्त्र धारा जलाभिषेक.

छत्तीसगढ़ । महाशिवरात्रि के अवसर पर समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी सहयोगियों द्वारा भाठागांव चौक स्थित श्री सिद्धेश्वरी देवी मंदिर में भगवान शिव का सहस्रधारा जलाभिषेक किया गया.

इस अवसर पर शिव मंत्रों के उच्चारण से भगवान शिव का एक हजार बार जलाभिषेक किया गया तत्पश्चात पंचामृत स्नान एवं शुद्ध स्नान करवाकर श्रृंगार और आरती की गई. पूजा के बाद मंदिर समिति द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया.

इस अवसर पर पं.रोशन शर्मा, पं.कमलेश तिवारी, पं.दीपक शुक्ला, पं.सजल तिवारी, पं.सुनील शर्मा, पं.संदीप शर्मा, श्रीमती प्रमिला तिवारी, श्रीमती आरती उपाध्याय, श्रीमती आरती शुक्ला, श्रीमती स्वाती मिश्रा, श्रीमती वीणा शर्मा, श्रीमती सुनीता‌ शर्मा, श्रीमती खुशबू शर्मा, श्रीमती ऋचा मिश्रा, श्रीमती रेखा शुक्ला, श्रीमती कृतिका तिवारी, श्रीमती अर्चना शुक्ला, श्रीमती श्रद्धा शुक्ला, पं.आलोक चौबे, पं.अनुराग त्रिपाठी, पं.अखिलेश त्रिपाठी, पं.अजय पाठक सहित अनेक रायपुर निवासी संगठन सहयोगी उपस्थित थे.

[ ●धार्मिक न्यूज़ डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]

●●● ●●● ●●●

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़