- Home
- Chhattisgarh
- ‘स्वयंसिद्धा’,धमतरी इकाई का शुभारंभ, ‘वेबसाइट’ का भी लॉन्चिंग किया गया. धमतरी, छत्तीसगढ़ के ज़िलाधीश जय प्रकाश मौर्य ने ‘वेबसाइट’ लॉन्च किया.
‘स्वयंसिद्धा’,धमतरी इकाई का शुभारंभ, ‘वेबसाइट’ का भी लॉन्चिंग किया गया. धमतरी, छत्तीसगढ़ के ज़िलाधीश जय प्रकाश मौर्य ने ‘वेबसाइट’ लॉन्च किया.
■महिलाओं के लिए कार्यरत अग्रणी संस्था ‘स्वयंसिद्धा’.
■शुभारंभ के अवसर पर विशेष उपस्थित- जय प्रकाश मौर्य, जिलाधीश-धमतरी. मयंक चतुर्वेदी, सीइओ जिला पंचायत.
■जिलाधीश जय प्रकाश मौर्य ने कहा- ‘महिला सशक्तिकरण की दिशा में इसे एक सार्थक कदम बताया.
■’स्वयंसिद्धा’ की डायरेक्टर हैं, डॉ. सोनाली चक्रवर्ती.
■’धमतरी’ इकाई का नेतृत्व डॉ. रजनी नेलसन, जिला शिक्षा अधिकारी ने किया.
छत्तीसगढ़ । धमतरी । डॉ .रजनी नेल्सन, जिला शिक्षा अधिकारी, धमतरी के नेतृत्व में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के गरिमामय कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की अग्रणी संस्था स्वयंसिद्धा की वेबसाइट को लॉन्च किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जय प्रकाश मौर्य,जिलाधीश धमतरी एवं विशेष अतिथि श्री मयंक चतुर्वेदी, सीईओ जिला पंचायत द्वारा वेबसाइट की लॉन्चिंग की गई ।
जिलाधीश ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में इसे एक सार्थक कदम बताया। इसके साथ ही दुर्ग रायपुर एवं राजनांदगांव के बाद धमतरी में भी
स्वयंसिद्धा की इकाई का शुभारंभ हुआ।
जिलाधीश ने अपने संभाषण में कहा कि महिलाएं जितनी अधिक शिक्षित होंगी उतनी समाज के अहम पदों पर उनकी भागीदारी बढ़ेगी और हम पुराने नियमों को बदल पाएंगे। महिलाओं की भागीदारी संसद से लेकर हर एक पद पर न केवल 33% बल्कि 50% से भी बात नहीं बनेगी। महिलाओं को 75% पदों पर काबिज होना पड़ेगा जिससे वह समाज को नई दिशा दे सकें।
कार्यक्रम में सम्मान हुआ धमतरी की इन सुपर वुमन का
वन मंडलाधिकारी श्रीमती शतोविषा समजदार ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती योगिता देवांगन,सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ रेशमा खान,उप संचालक जनसंपर्क श्रीमती इस्मत जहां दानी,जिला खेल अधिकारी सुश्री सुधा कुमार,संजीवनी स्व सहायता समूह अध्यक्ष श्रीमती सुनीता साहू, चिकित्सक जिला चिकित्सालय डॉ.रचना पदमवार,आईडीबीआई बैंक की मैनेजर श्रीमती आकांक्षा यदु ,वरिष्ठ महिला अधिवक्ता श्रीमती पार्वती वाधवानी,कत्थक नृत्यांगना सुश्री दीपाली कलीहारी। इसके अलावा विभिन्न विद्यालयों की प्राचार्य श्रीमती बीनू मैथ्यू श्रीमती शारदा पांडे,श्रीमती रचना मिश्रा,श्रीमती अनिभा अग्रवाल के साथ समाज के हर एक क्षेत्र से महिलाएं उपस्थित थीं।
डायरेक्टर डॉ.सोनाली चक्रवर्ती ने बताया हमारी संस्था की महिलाओं ने केवल बातें नहीं की। हमने काम करके दिखाया। अब कोई यदि हमसे कहे कि “हम गृहिणियां दिनभर करती क्या हैं “हम अपनी वेबसाइट दिखा सकते हैं कि घर परिवार की सारी जिम्मेदारियों के बाद हम समाज को जागरूक करने का काम करते हैं।
www.swayamsiddhaindia.com
इसमें स्वयंसिद्धा कोर कमेटी के सभी सदस्यों के साथ ही इज़ा नेलसन पॉल एवं सोसाइटी के सदस्यों का विशेष सहयोग है।
[ ●सामाज़िक समाचार विभाग,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●● ●●●