- Home
- Chhattisgarh
- माघी पुन्नी मेला- ‘राजिम कुंभ मेला’ में प्रदेश स्तरीय कवि सम्मेलन.
माघी पुन्नी मेला- ‘राजिम कुंभ मेला’ में प्रदेश स्तरीय कवि सम्मेलन.
■छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित ‘कवि सम्मेलन’,त्रिवेणी संगम राजिम में.
■विशेष उपस्थिति- पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले.
■संयोजन एवं संचालन शमशीर शिवानी.
छत्तीसगढ़ । राजिम । राजिम पुन्नी मेला मे महाशिवरात्रि के पर्व मे छःत्तीसगढ़ शासन द्वारा (10 मार्च 2021 को) त्रिवेणी संगम के घाट पर मुख्य मंच पर प्रदेश स्तरीय छत्तीसगढ़ी कवि सम्मेलन का आयोजन किया जो भरपूर सफल रहा, कम से कम 10,000 (दस हजार)से भी अधिक श्रोताओं ने कवि सम्मेलन का आनन्द लिया तथा सभी कवियों ने ऐतिहासिक काव्यपाठ कर कार्यक्रम को सफल बनाया,
कवि सम्मेलन का संयोजन एवं संचालन का दायित्व मुझे मिला
पूर्व मंत्री मा.पुन्नुलाल मोहले जी एवं नगर पंचायत राजिम के अध्यक्षा ने मुझे तथा समस्त कवियों का स्वागत किया एवं सम्मानित किया हम अपने आपको गर्व महसूस कर रहे हैं।
मंच पर निम्न कवियों ने अपनी बेहतर प्रस्तुति दिये ः—-
१) श्री कांशीपुरी कुंदन जी(राजिम )
२) कवि आलोक शर्मा जी(भिलाई)
३) कवि बंशीधर मिश्रा जी(अकलतरा)
४) कवि सुनील शर्मा नील जी (थानखम्हरिया)
५) कवि डॉक्टर अशोक आकाश जी(बालोद)
६) कवि नरेंद्र गुप्ता जी(रायगढ़)
७) कवि हीरामनी वैष्णव जी(कोरबा)
८) कवयित्री वर्षा गुप्ता जी(कवर्धा)
९) कवि शमशीर सिवानी जी(भिलाई)का,,,,पुण्यभूमि तीर्थ राजिम का छत्तीसगढ़ शासन व सभी श्रोताओं का हृदय से साधुवाद,,,,,
[ ●शमशीर शिवानी, ब्यूरो प्रमुख,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]
◆◆◆ ◆◆◆ ◆◆◆