- Home
- Chhattisgarh
- सम्मान- •कोरोना काल में अपने सुरों से लोगों की हौसला अफजाई करने वाले छत्तीसगढ़ भिलाई के युवा गायक कुणाल कौशल को ‘हुनर रत्न अवार्ड’ से सम्मानित किया गया.
सम्मान- •कोरोना काल में अपने सुरों से लोगों की हौसला अफजाई करने वाले छत्तीसगढ़ भिलाई के युवा गायक कुणाल कौशल को ‘हुनर रत्न अवार्ड’ से सम्मानित किया गया.
■छत्तीसगढ़-भिलाई के युवा गायक हैं- कुणाल कौशल.
■कुणाल कौशल दो दशक से मुंबई में हैं.
■कुणाल कौशल की पढ़ाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-4 औऱ सेंट थॉमस कॉलेज से हुई.
■कुणाल कौशल के माता-पिता दोनों भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग में पदस्थ हैं.
छत्तीसगढ़ । भिलाई । इस्पात नगरी भिलाई में पले-बढ़े युवा गायक कलाकार कुणाल कौशल को हाल ही में मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में हुनर रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह आयोजन शगुफ्ता मुमताज ने किया था। इसी तरह जेडब्ल्यू मेरिएट जुहू में उन्हें राबियास वॉक फॉर ए कॉज आयोजन में उन्हें एसीई इनिशिएटिव अवार्ड से भी नवाजा गया। कुणाल को यह सम्मान संगीत के माध्यम से जनसेवा के लिए मिला है। कुणाल दो दशक से मुंबई में हैं और संगीत के क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेते रहे हैं। उनकी पहचान एक ऐसे गायक कलाकार के रूप में है, जिसने संगीत के माध्यम से लोगों का दिल जीता। गत वर्ष कोरोना काल में उन्होंने अपनी गायकी से लोगों को मनोरंजन किया और निराशा में डूबे लोगों की हौसला अफजाई की। इसके लिए कुणाल ने नियमित तौर पर ऑन लाइन कार्यक्रम पेश किए, जिसे दुनिया भर में लोगों ने खूब पसंद किया। कुणाल ने भिलाई के सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर-4 और सेंट थॉमस कॉलेज रूआबांधा से अपनी पढ़ाई पूरी की है। उनके माता-पिता दोनों बीएसपी के शिक्षा विभाग में पदस्थ थे।
[ ●समाचार डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●● ●●●