- Home
- Chhattisgarh
- 19वां राष्ट्रीय किताब मेला, छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव में, विविध भारती में महिलाओं के लिए चर्चित कार्यक्रम ‘सखी सहेली’ की उदघोषिका ममता सिंह से, ‘छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ, रायपुर’ के श्रोताओं ने मुलाकात की औऱ सम्मान किये.
19वां राष्ट्रीय किताब मेला, छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव में, विविध भारती में महिलाओं के लिए चर्चित कार्यक्रम ‘सखी सहेली’ की उदघोषिका ममता सिंह से, ‘छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ, रायपुर’ के श्रोताओं ने मुलाकात की औऱ सम्मान किये.
■रेडियो सखी ममता सिंह पहुंची.
■रेडियो सखी औऱ कहानीकार ममता सिंह से ‘छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ’ के परसराम साहू गुरुजी ने सभी पदाधिकारियों के साथ मिलकर सौजन्य मुलाकात की औऱ सम्मान किये.
■परसराम साहू गुरुजी के साथ विनोद वंडलकर, लक्ष्मी यादव,वीणा वंडलकर, मनोहर डेंगवानी, रतन जैन भी उपस्थित थे.
●’छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव’, के 19वें ‘राष्ट्रीय किताब मेला’ में ‘रेडियो सखी’ की उदघोषिका ममता सिंह पहुंची थीं. ‘छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ,रायपुर’ की तरफ़ से सम्मानित भी किया गया. संघ के अध्यक्ष परसराम साहू गुरुजी के नेतृत्व में शॉल औऱ प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया.
● ममता सिंह ने ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ को बताया- ‘जन्म असम में हुआ,दादा क्रांतिकारी थे. इलाहाबाद की रहने वाली ममता सिंह एक दैनिक सांध्य अखबार में काम किया. शुरुआत में ‘युववाणी’ में काम किया, फिर ‘विविध भारती’ में सलेक्शन हुआ.
ममता सिंह ने रेडियो का सफ़र साझा करते हुए कहा- ‘रेडियो की नौकरी मेरी इबादत है औऱ कहानी लिखना पैशन’.
ममता सिंह ने अपनी किताब ‘राग मारवा’ के बारे में ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ को बताया,यह किताब 11 कहानियों का संग्रह है, जो अलग-अलग भाव की है. ‘राग मारवा’ एक सिंगर की कहानी है.
•• •• •• •• •• •• •• •• •• ••
[ प्रस्तुति-परसराम साहू,संपादकीय बोर्ड ऑफ मेम्बर के सदस्य. छत्तीसगढ़ आसपास’, प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़.]
●●● ●●● ●●●